Changes in CM Rise Schools : CM राइज स्कूलों के विशेष दर्जा ख़त्म करने पर फैसला जल्द!

वहां के टीचरों की ड्यूटी लगेगी, इन स्कूलों को बोर्ड की परीक्षाओं का केंद्र भी बनाया जाएगा!

519

Changes in CM Rise Schools : CM राइज स्कूलों के विशेष दर्जा ख़त्म करने पर फैसला जल्द!

Bhopal : शिवराज सरकार के बाद अब प्रदेश में नई सरकार आ गई। ऐसी स्थिति में सरकार की कई योजनाओं में बड़े प्रैक्टिकल बदलाव किए जा रहे हैं। इसके साथ ही सीएम राइज स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को मिला विशेष दर्जा भी समाप्त होने की तैयारी है। इसकी शुरुआत परीक्षा केंद्र बनाने से उसमें सीएम राइज स्कूल के टीचरों की ड्यूटी लगाने जैसी बातों से हो रही है। आने वाले समय में एमपी बोर्ड की परीक्षाओं के अलावा लोकसभा चुनाव में भी सीएम राइज स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगना शुरू हो जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार सीएम राइज स्कूलों को हायर सेकंडरी और हाई स्कूलों के परीक्षा केंद्र बनाया जाना तय हुआ है। यहां पदस्थ शिक्षक-शिक्षिकाओं की भी इन परीक्षाओं में ड्यूटी लगेगी। जानकारी के मुताबिक जल्द ही इस मामले में आदेश जारी होने वाले हैं। इसके अलावा भी कई बदलाव किए जा रहे हैं।

जब से सीएम राइज स्कूलों की शुरुआत हुई, इसका स्पेशल सेटअप बनाया गया। इसके अंतर्गत इसमें चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को विशेष दर्जा तो दिया ही गया, उन्हें बहुत सारी विशेष रियायतें भी दी गई। इसके तहत न तो उनकी किसी चुनाव में ड्यूटी लगाई जा सकती थी और न परीक्षाओं में उनकी ड्यूटी लगाई जा सकती थी। बल्कि, जो स्कूल सीएम राइज योजना के तहत निर्धारित या चयनित हुए, उन स्कूलों को मुख्य वार्षिक परीक्षाओं में परीक्षा केंद्र भी नहीं बनाया जा रहा था। लेकिन, इस बार इस मामले में कुछ प्रैक्टिकल निर्णय लिए जा रहे हैं।

इसके अंतर्गत इन स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया जाना तय किया गया, बल्कि यहां पदस्थ विशेष स्टॉफ को परीक्षा ड्यूटी में भी सम्मिलित किया जा रहा है। आगामी 5 फरवरी से हाईस्कूल की और 6 फरवरी से हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं हिंदी के प्रश्न पत्र के साथ आरंभ होने जा रही है। बताया गया कि परीक्षा के संदर्भ में शीघ्र ही कलेक्टर बैठक लेने वाले हैं। बैठक में संयुक्त संचालक लोक शिक्षा इंदौर संभाग जिला शिक्षा आंचलिक अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल, डीपीसी इंदौर आदि भी शामिल होंगे।