Charge Of Higher Post: वाणिज्यिक कर विभाग में 15 अधिकारियों को उच्च पद का प्रभार

418
6th pay scale

Charge Of Higher Post: वाणिज्यिक कर विभाग में 15 अधिकारियों को उच्च पद का प्रभार

 

भोपाल : राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर वाणिज्यिक कर विभाग के अंतर्गत महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक की स्थापना के अंतर्गत पदस्थ उप पंजीयक अधिकारियों को वरिष्ठ उप पंजीयक अधिकारी का प्रभार देकर पदस्थ किया गया है।

IMG 20240223 WA0046

 

इस संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि उच्चतर प्रभार के कार्यकाल के आधार पर उक्त पद की वरिष्ठता संबंधित अधिकारी को प्राप्त नहीं होगी। उच्चतर प्रभार के साथ पदस्थ अधिकारियों का वेतनमान वही रहेगा जो उन्हें वास्तविक कनिष्ठ पद पर प्राप्त हो रहा है। उच्चतर प्रभार की व्यवस्था प्रशासनिक कार्यों और विधिक कार्यों के त्वरित और प्रभावी संपादन की दृष्टि से की गई है।