Chatarpur MP: सऊदी से लौटे युवक का स्वास्थ विभाग की टीम ने लिया कोरोना सैम्पल, घर में ही किया होम क्वारन्टीन

ओमिक्रॉन वैरियंट की दहशत पर जिले में अलर्ट हैं प्रशासन

555
Omicron Variant

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के हरपालपुर में कोरोना के नये वैरियंट ओमिक्रॉन की दहशत के चलते जिला प्रशासन अलर्ट हैं। जहां विदेश से आने वाले लोगों की जानकारी लेकर उनका आरटीपीसीआर जाँच के लिये सैम्पल लेकर विदेश आने वाले यात्री को 7 दिनों के लिये होम क्वारन्टीन कर रहे हैं।

गुरुवार को सऊदी अरब के जस्था में सिलाई का काम करने वाले 51 वर्षीय हरपालपुर निवासी युवक के एक दिन पहले हरपालपुर आने पर जिला प्रशासन हरकत में आया है। जहां

स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा हरपालपुर में युवक के घर पहुँच कर 51 वर्षीय युवक सहित परिवार के तीन अन्य सदस्यों के आरटीपीसीआर जाँच के सैम्पल लिये साथ ही पूरे परिवार को सात दिनों के लिये घर में ही क्वारन्टीन कर दिया है।

मामले में जानकारी लगी है कि 51 वर्षीय युवक को सऊदी में कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। साथ ही युवक ने बताया कि आरटी पीसीआर जाँच लखनऊ एयरपोर्ट पर सऊदी से आने पर हो चुकी है।

नौगांव BMO रविन्द्र पटेल ने बताया कि ओमिक्रोन वैरियंट के खतरे को देखते हुये भारत सरकार की गाईड लाईन अनुसार विदेश से आने वाले यात्रियों की जानकारी जुटा कर एहतियातन उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा हैं। संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी 7 दिनों तक होम क्वारन्टीन किया जायेगा। यदि रिपोर्ट पॉजीटिव आती हैं तो आईसोलेशन सेंटर भेजा जायेगा।