Chatarpur MP News: पुलिस ने फूल देकर किया नियमों के पालन का आव्हान

690

Chatarpur MP News: पुलिस ने फूल देकर किया नियमों के पालन का आव्हान

छतरपुर: पुलिस ने आज लोगों को फूल देकर उनसे ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की साथ ही नियमानुसार उन्हें फॉलो करने का आव्हान किया।

छतरपुर पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छतरपुर के निर्देशन में यातायात प्रभारी कैलाश कुमार पटेल द्वारा यातायात जागरूकता दिवस के अवसर पर आकाशवाणी तिराहे पर यातायात नियमों का पालन करने वाले दोपहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने एवं अपने परिवार के सदस्यों को नियमों का पालन कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

साथ ही साथ शहर के मुख्य चौराहों पर यातायात जागरूकता संबंधी पंपलेट का वितरण किया गया। लोगों को समझाईस दी गई कि हेलमेट जरूर लगाएं, गाड़ी की लाईटें और नेमप्लेट कम्प्लीट रखें, ज्यादा आवाज करने वाले मॉडिफाई सायलेंसर न लगवाएं, बाईक पर 3 सवारी और वाहनों में ओवरलोड सवारी बिठाएं। नाबालिगों को वाहन न चलाने दें।