Chatarpur News: युवक धसान नदी के बीच में फंसा

688

 

टीकमगढ़: जिले के पलेरा विकासखंड क्षेत्र के पड़वा गांव के बगल से निकली धसान नदी में पानी का तेज बहाव होने से बीच नदी में टापू पर पड़वा गांव का युवक रतिराम पुत्र हज्जू अहिरवार उम्र 26 वर्ष फस गया है और वह पिछले 3 से 4 घंटे बीच नदी में फंसा हुआ है।

प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी लगते हुए मौके पर एसडीओ जतारा दिलीप पांडे, तहसीलदार पलेरा अवंतिका तिवारी, थाना प्रभारी पलेरा मुकेश शाक्य, जनपद सीईओ एमआर मीणा सहित अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं और युवक को नदी से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू करवाया जा रहा है।