Cheat : गढ़ा धन निकालने के नाम पर 10 लाख रूपए ऐंठें, बाकी 20 लाख के लिए धमकाया!

आरोपियों को पुलिस ने 6 घंटे में किया गिरफ्तार!

1610

Cheat : गढ़ा धन निकालने के नाम पर 10 लाख रूपए ऐंठें, बाकी 20 लाख के लिए धमकाया!

Ratlam : शहर के चांदनीचौक क्षेत्र स्थित ताहिर पुरा क्षेत्र के रहवासी हेदरअली (62) पिता अब्बास भाई हामिद बोहरा ने थाना माणकचौक पर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी अबु बकर उर्फ अब्बू अली असगर, युनुस उर्फ बारिक, बाबा उर्फ काका उर्फ वजुनाथ ने मुझे बातों में उलझाकर कहा कि तुम्हारी दुकान में धन गढ़ा हुआ हैं जिस धन को हम निकाल देंगे।

दुकान में गढ़ा हुआ धन निकालने की बात को लेकर 15-अप्रेल-24 की रात्री 11.30 बजे अबुबकर ने फरियादी की दुकान में लगी लाइटे तथा कैमरा बंद करवाए तथा दुकान का शटर गिराकर दुकान में खुदाई करने लगे खुदाई करते-करते अचानक से बाबा उर्फ काका को निचे गिरवाकर मुझे कहा कि तुमने खुदाई करवाने में देर करवा दी हैं इसलिए बाबा मर गया हैं।

मैं घबरा गया और कहा अब क्या होगा तब आरोपियों ने मुझसे 30 लाख रूपए की मांग की और मुझे धमकाकर 10 लाख रूपए वसूल लिए तथा शेष 20 लाख रुपए के लिए आरोपियों ने मुझे धमकाकर मार-पीट की

फरीयादी हेदर की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 336/24 धारा 420, 417, 327, 120-बी भादंवि का पंजीबद्ध किया और मामले में थाना माणकचौक प्रभारी रणजीत सिंगार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित टीम ने महज 6 घंटे के भीतर ही आरोपी अबुबकर उर्फ अब्बू पिता अय्युब खान जाति शैरानी मुसलमान, अली असगर पिता अकबर अली बोहरा निवासी लोकमान्य स्कूल के सामने बोहरा बाखल, युनुस उर्फ बारिक पिता हबीब अली निवासी वकील कालोनी कालिकामाता मंदिर के पास को गिरफ्तार कर आरोपियों से पूछताछ कर उनके द्वारा धोखाधड़ी कर लिए गए रूपयों में से 1 लाख रूपए पुलिस ने बरामद किए व पकड़े गए आरोपीयों को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने

जेल भेजने के निर्देश दिए।मामले में 1 आरोपी बाबा उर्फ काका उर्फ वेजनाथ निवासी बडोदिया फरार हैं जिसकी तलाश में पुलिस जूटी है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने उनसे रूपयों की बरामदगी में थाना माणकचौक थाना प्रभारी रणजीत सिंगार, उप निरीक्षक प्रवीण वास्कले, छोटेलाल यादव, नारायण सिंह जादोन, दिलीप रावत, सुधीर राठोर, चन्द्रशेखर, मुकेश गणावा, रणवीर सिंह, विरेन्द्र बारोठ, चन्द्र मार्को, महेन्द्र सिंह चुण्डावत, संदीप शर्मा की भूमिका रहीं।