गढ़ा धन निकालने का झांसा देकर 7 लाख रुपए ठगे,4 आरोपी पकड़ाए

1196

गढ़ा धन निकालने का झांसा देकर 7 लाख रुपए ठगे,4 आरोपी पकड़ाए

 

Ratlam : घर के अंदर गढ़ा धन निकालने के नाम जिले के सालाखेड़ी में एक परिवार से 7 लाख रुपए ठगने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बीते कल पुलिस 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।वहीं मामले के 2 फरार आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।

फरियादी सिरूखेड़ी निवासी मकसूद खान ने रिपोर्ट करवाई कि 10 मई को रमेश नाथ और जाकिर बाबा भीख मांगने उनके घर आया था।उसने बताया कि मैं जावरा का रहने वाला हूं।तुम परेशान दिख रहे हो,तुम्हारे घर में धन गड़ा है और तुम्हारे बेटे पर किसने जादू कर रखा हैं इससे मैं डर गया और उसने इसका उतारा करने के लिए आटा दाल और रुपए मांगे तो मैंने दे दिए। तीन दिन बाद रमेश नाथ फिर अपने तीन साथियों के साथ बिना नंबर की कार से आया और बोला कि तुम्हारे घर में धन गड़ा हैं,निकालने के लिए चौकी बिठाना पड़ेगी तो मैंने 5 हजार रुपए देकर चौकी बिठवाई।घर में गड्ढा खोदकर उसमें सोने के 16 बिस्किट भी दिखाएं और बोला कि बिस्किट लेने से पहले हवन करना होगा नहीं तो नुकसान हो जाएगा।

IMG 20230707 WA0045

IMG 20230707 WA0046

उन्होंने नागेश्वर मंदिर बदनावर में हवन करवाने के नाम पर 39 हजार रुपए मांगे तो मैं बदनावर जाकर देकर आया।फिर दूसरे दिन में बेटे फिरोज को कॉल कर बताया कि तुम्हारे घर पर किसी का साया हैं।इसे हटाने के नाम पर हवन करने के लिए 1 लाख 35 हजार रुपए फिर ले लिए। तीन दिन बाद धराड़ के पास बुलाया और 2 लाख रुपए मांगे।इस तरह गड़ा धन निकालने और साया दूर करने के नाम पर झांसा देते रहें और लगातार रुपए मांगते रहें।गड्ढे में दिखे सोने जैसे बिस्किट भी बाद में नहीं मिले।

*क्या कहते हैं चौकी प्रभारी*
फरियादी से आरोपियों ने 7 लाख 11 हजार रुपए गड़ा हुआ धन निकालने का झांसा देकर ऐंठ लिए है।पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया हैं।चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।
*सत्येन्द्र रधुवंशी*
*सालाखेड़ी चौकी प्रभारी*