Indore : एक कोचिंग संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर 50 से अधिक छात्रों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की। छात्रों को यूट्यूब व विज्ञापन दिखाकर लुभावने सपने भी दिखाए। सिलेक्शन के नाम पर फर्जी दावा भी किया। पुलिस ने संचालक को हिरासत में लिया है, जबकि उसके साथी फरार हैं।
भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि विष्णुपुरी कालोनी में ओसियन गुरुकुल्स कोचिंग है, जिसका डायरेक्टर अमनदीप रविश है। कोचिंग में उसने अपने साथ कार्तिक गुप्ता, सुमन सूर्यवंशी, सुनील सिंह को रखा है। संचालक ने छात्रों को सुनहरे भविष्य का सपना दिखाया। उन्हें कहा कि मेरे संस्थान में पढ़ाई करने के बाद SSC में सिलेक्शन कराया जाएगा। सिलेक्शन नहीं होने पर जमा की गई राशि वापस लौटा दी जाएगी।
कोचिंग पढ़ाने के नाम पर प्रत्येक छात्रों से 30-30 हजार रुपए जमा करा लिए। छात्रों को संचालक ने यूट्यूब पर गलत जानकारी भी दी और कहा कि 24 घंटे पढ़ाई के लिए लायब्रेरी की व्यवस्था रहेगी। पढ़ाई में दिक्कत आने पर अध्यापक के साथ रहकर मार्गदर्शन दिया जाएगा।
किराए की प्रॉपर्टी लेकर यूट्यूब पर अपनी प्रापर्टी दिखाकर बच्चों को भ्रमित किया और उनसे रुपए ऐंठ लिए। मामले में पुलिस ने छात्रों की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए संचालक को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ कर रही है।