पिता के पेंशन अकाउंट अपडेट करने का झांसा देकर बेटे से दो लाख की ठगी

286

पिता के पेंशन अकाउंट अपडेट करने का झांसा देकर बेटे से दो लाख की ठगी

भोपाल। हबीबगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के साथ शातिर जालसाज ने दो लाख रूपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने पिता के पेंशन अकाउंट को अपडेट करने का झांसा देकर फरियादी के मोबाइल नंबर पर पहुंचे ओटीपी पूछकर खाते से रकम ट्रांसफर कर ली। पुलिस ने आवेदन जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया ने बताया कि शिवाजी नगर 5 नंबर स्टाप निवासी नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र रामबाबू(58) ने धोखाधड़ी के संबंध में एक लिखित शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को उनके मोबाइल नंबर पर एक अंजाम नंबर 8100239566 से कॉल आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को पेंशन आॅफिसर बताते हुए उनसे कहा कि आपके पिता के पेंशन अकाउंट को अपडेट करना है। इसलिए कुछ जरूरी प्रक्रिया पूरी करना होगी। इसके बाद शातिर जालसाज ने फरियादी को अपने भरोसे में लेकर उनके मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर भेजा। इसके बाद वह ओटीपी नंबर पूछ लिया। फरियादी के ओटीपी बताने के बाद उनके खाते से 2 लाख 5 हजार 480 रूपए किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गए। पुलिस ने आवेदन जांच के बाद मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी जालसाज के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही

है।