Cheating : शादी डॉट कॉम के जरिए 1 लाख 60 हजार की धोखाधड़ी करने वाली गैंग की महिला आरोपी चढ़ी पुलिस के हत्थे, 2 आरोपी फरार!

841

Cheating : शादी डॉट कॉम के जरिए 1 लाख 60 हजार की धोखाधड़ी करने वाली गैंग की महिला आरोपी चढ़ी पुलिस के हत्थे, 2 आरोपी फरार!

 

Ratlam : शहर के राजेन्द्र नगर निवासी सैयद अरशद अली पिता अनवर अली ने डीडी नगर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें बताया गया था कि उसकी शादी डॉट कॉम के माध्यम से एक महिला से संपर्क हुआ था जिसने अपना नाम आयशा खान निवासी ग्वालियर बताया था। धीरे-धीरे सैयद की उक्त महिला से निकाह करने के संबंध में फोन पर बातचीत होने लगी। कुछ दिन की बातचीत के बाद उक्त महिला ने सैयद को बोला कि मेरे बड़े पिताजी अस्पताल में भर्ती है और मुझे रुपयों की सख्त जरूरत हैं और उससे अपने बैंक खाते में 12 हजार रुपए डलवा लिए थे उसके बाद बड़े पिताजी का इंतकाल होने और मां की बीमारी आदि तरह-तरह के बहाने बनाकर टुकड़ों-टुकड़ों में कुल 1 लाख 60 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिए थे। इसके बाद भी महिला निकाह करने के लिए और रुपयों की मांग करती रहीं थी।

सैयद को महिला पर शंका होने पर उसने थाने पर सूचना दी सूचना पर शहर के डीडी नगर थाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 33/25 धारा 318(4) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

मामले में डीडी नगर थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया के नेतृत्व एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने अज्ञात महिला के मोबाइल नंबर्स, बैंक खाते की जांच और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दुर्ग छत्तीसगढ़ पहुंचकर महिला के ठिकाने पर दबिश देकर उक्त महिला को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी महिला का नाम शाहीन बेगम पति रफीक अहमद निवासी केलाबाड़ी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ सामने आया।

पूछताछ में महिला ने उसके 2 साथी सूरज कुमार और अमितेश के साथ मिलकर फ्रॉड करना कबूला। बता दें कि आरोपी सूरज कुमार और अमितेश शादी डॉट कॉम जैसी मेट्रोमोनियल साइड के माध्यम से लोगों से व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू करते थे और फिर आरोपी शाहीन से बात करवाते थे। शाहीन बेगम फिर बात कर अलग-अलग बहाने बनाकर रुपयों की मांग करती थी और अपने बैंक खाते में रुपए डलवा लेती थी।

 

पुलिस फरार आरोपी सूरज कुमार पिता अवधेश प्रताप कुशवाह निवासी सुपेला दुर्ग छत्तीसगढ़ और अमितेश उर्फ टीटू पिता त्रिभुवनलाल चौधरी निवासी खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ की तलाश और पड़ताल कर रही हैं कि इस गिरोह द्वारा और कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई!

महिला आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी रविन्द्र डंडोतिया, उप निरीक्षक देवीलाल पाटीदार, राजा तिवारी (प्रभारी सायबर सेल), लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, हिम्मतसिंह, अवधेश प्रताप सिंह, महिला आरक्षक पूजा सिंह की भूमिका रहीं।