Chess Park in Indore : सुदामा नगर में शतरंज प्रेमियों के लिए बना सेंट्रल इंडिया का चेस पार्क, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने लोकार्पण किया!

नगर निगम, एफटीएस युवा संस्था और ऑल इंदौर चेस एसोसिएशन के साझा प्रयास से यह पार्क बना!

207

Chess Park in Indore : सुदामा नगर में शतरंज प्रेमियों के लिए बना सेंट्रल इंडिया का चेस पार्क, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने लोकार्पण किया!

Indore : सुदामा नगर में सेंट्रल इंडिया का पहला चेस पार्क बनकर तैयार हो गया। शनिवार को इस चेस पार्क का लोकार्पण नगर निगम के सहयोग से महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया। यह पार्क संस्था एफटीएस युवा इंदौर के अभियान ‘एक कदम शतरंज की ओर’ तथा ऑल इंदौर चेस एसोसिएशन के साझा प्रयास का परिणाम है। इस मौके पर ऑल इंदौर चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल फतेहचंदानी और वरिष्ठ सदस्य डॉ सुनील सोमानी सहित स्थानीय नागरिक और बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर प्रवीण ठिप्से और मध्यप्रदेश के पहले इंटरनेशनल मास्टर अक्षत खंपारिया शामिल हुए। उन्होंने उपस्थित शतरंज प्रेमियों के साथ खेल से जुड़ी रोचक जानकारियां साझा की और बच्चों को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि यदि किसी चीज का उपयोग नहीं होता, तो वह निष्क्रिय हो जाती है। हमारा मस्तिष्क भी उपयोग न करने पर कमजोर हो सकता है। शतरंज एक ऐसा खेल है, जो मस्तिष्क को सक्रिय और तेज बनाए रखता है। उन्होंने कहा कि मोबाइल से बच्चों को दूर रखने और उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए इस प्रकार के प्रयास जरूरी हैं।

महापौर ने घोषणा की, कि जल्द ही इंदौर में 36 एकड़ क्षेत्र में एक बड़ा बगीचा विकसित किया जाएगा। जिसमें तालाब और अन्य खेल सुविधाएं भी होंगी। इसके अलावा, एफटीएस युवा संस्था को प्रेरित करते हुए उन्होंने पाँच और गार्डन विकसित करने की घोषणा की।महापौर ने भविष्य में ‘मेयर चेस स्पर्धा’ आयोजित करने की भी बात कही।

IMG 20250427 WA0014

चेस पार्क की मुख्य विशेषताएं

– 12’x12′ प्लेटफॉर्म पर विशेष शतरंज चौपाल का निर्माण।

– ब्लैक एंड व्हाइट थीम पर आधारित आकर्षक डिजाइन।

– स्क्रैप मटेरियल का रचनात्मक उपयोग कर बनाए गए टेबल और बेंचेस।

– बच्चों के लिए दैनिक अभ्यास और खेल का अवसर।

– मानसिक विकास और रणनीतिक सोच को बढ़ावा देने का एक अभिनव प्रयास।

खेल प्रेमियों को खुला निमंत्रण

इस पहल के तहत चेस पार्क सभी शतरंज प्रेमियों, खिलाड़ियों और नागरिकों के लिए सुलभ रहेगा। यह आयोजन इंदौर को शतरंज के क्षेत्र में एक नई पहचान देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।