छतरपुर कांड का आरोपी शहज़ाद हाजी गिरफ़्तार, SP ने की पुष्टि 

599

छतरपुर कांड का आरोपी शहज़ाद हाजी गिरफ़्तार, SP ने की पुष्टि 

 

छतरपुर: छतरपुर कोतवाली कांड के आरोपी शहज़ाद हाजी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। SP अगम जैन ने इसकी पुष्टि की है।

SP ने बताया कि शहजाद को छतरपुर से गिरफ़्तार किया गया है। उसे गिरफ़्तार करने के लिए कई टीम बनाई गई थी।