Chhatarpur MP: प्यार, इश्क़ और मौत की जंग, 1 तरफा प्यार में पागल लड़के ने लड़की का गला दबाकर कुएँ में फेंका, खुद भी कूदा

1129
Chhatarpur MP

Chhatarpur से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

●समय रहते दोनों को बचाया कुएं से निकाला…

●गंभीर घायल लड़की अस्पताल में भर्ती…

●लड़की और परिजनों ने लड़के पर लगाये गंभीर आरोप…

●लड़के ने कुएं में फेंका और ऊपर से खुद कूद गया…

●अस्मत लूटने और जान से मारने की कोशिश…

●लड़की की माँ और बड़ी बहन बनी प्रत्यक्षदर्शी…

●लड़की के आरोप के बाद से हुआ लड़का फ़रार…

●पुलिस और तहसीलदार ने लिये लड़की के बयान…

●मामले ने पकड़ा तूल पुलिस जांच में जुटी…

“अब आरोप लड़की की इज्जत उतारने, जान से मारने के प्रयास, मारपीट कर कुआँ में फेंका…”

Chhatarpur: Chhatarpur जिले में एकतरफा प्रेम का मामला सामने आया है जहां लड़का लड़की कुएं में कूद गए हैं। लड़का और लड़की दोनों को बचा लिया गया है। लड़की को गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां ICU वार्ड में उसका इलाज चल रहा है, तो वहीं लड़का फ़रार बताया जा रहा है।

मामला जिले के बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम मनपसार का है जहां एक नाबालिक 16 वर्षीय युवती के साथ एक तरफा प्यार में पागल लड़के ने एक लड़की के साथ पहले तो मार-पीट की फिर गला दबाकर कुएँ में फेंक दिया। इतना ही नहीं लड़की को कुंए में डूबते न देख उसे मारने के उद्देश्य से वह भी कुएं में कूद गया और दबाकर डुबाने लगा। इसी बीच वहां मौजूद लड़की की बड़ी बहन और माँ ने शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गये और दोनों को रस्सी डालकर बाहर निकाला।

Also Read: https://mediawala.in/now-appeal-of-mp-revenue-board/

लड़की के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शी बड़ी बहन की मानें तो हम लोग खेत पर काम कर रहे थे। इसी बीच लड़की के एक तरफा प्यार में पागल सजातीय लड़का हल्के पटेल आया और उसने पहले तो लड़की को इशारा कर के अपने पास बुलाना चाहा जब लड़की ने आने से मना कर दिया तो लड़के ने गुस्से में आकर कुएं/खेत पर ही माँ बहन के सामने ही नाबालिक लड़की के साथ मारपीट शुरु कर दी जिसका विरोध करने पर मां और बहन को धक्का देकर गिरा दिया और हल्के पटेल ने लड़की का गला दबा दिया और जान से मारने के उद्देश्य से खेत पर बने कुए में फेंक दिया। लड़की की बहन और मां के शोर मचाने चिल्लाने की आवाज सुन कर पास के खेत पर काम कर रहे लोग आ गए। और घटना को देख पुलिस ने 100 डायल को फ़ोन कर दिया।

100 डायल आरक्षक ने तत्काल बमीठा टी.आई. राजेश बंजारे को सूचना दी जहां टी.आई. ने कहा तत्काल मौके पर जाओ तो 100 डायल के आरक्षक उदयवीर सिंह और पायलट अनिल निगम ने तत्काल जटापहाड़ी मनपसार जाकर गांव वालों की मदद से नाबालिक लड़की को कुँआ से बाहर निकाला और गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया जहां नाबालिक लड़की का इलाज चल रहा है।

●पुलिस का आया बयान, प्रेस नोट किया जारी…

(पुलिस प्रेस नोट)

प्रेम प्रसंग में लड़की को कुएं में फेंकने वाली खबर के संबंध में वस्तुस्थिति…

कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और न्यूज़ पोर्टल पर बमीठा थाना अंतर्गत एक युवती को कुएं में फेंकने की खबर चल रही थी, इस संबंध में वस्तुस्थिति इस प्रकार है कि बमीठा थाना के मनपसार गांव में पटेल परिवार की लड़की जो कक्षा 12 में पढ़ती है जिसका गांव के ही पटेल समाज के एक युवक से पिछले 4 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, उसी आपसी विवाद में गुस्से में दोनों कुएं में कूद गए।

गांव वालों ने उन्हें कुएं से निकाला अब दोनों की स्थिति ठीक है, जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और किसी भी पक्ष ने पुलिस से इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की है।

Chhatarpur पुलिस का अनुरोध है कि संवेदनशील मुद्दों पर सनसनी खबरें चलाने से पहले एक बार उनकी वस्तु स्थिति अधिकृत स्त्रोतों से स्पष्ट कर ली जावे।

●EXCLUSIVE पड़ताल…

ख़बर में दो अलग-अलग मामले निकलकर आ रहे थे जिसपर हमारे रिपोर्टर ने मामले पर पड़ताल की जहां वह जिला अस्प्ताल के ICU वार्ड में भर्ती लड़की और उसके परिजनों के पास पहुंचे। उस वक्त महिला SI लड़की से एकांत में बयान ले रहीं थीं जहां 1 घंटे से अधिक समय तक बयान लेनें के बाद छतरपुर तहसीलदार अंजू लोधी का आना हुआ और उन्होंने लड़की के बयान लिये। इन दो घंटों के दौरान हमारे रिपोर्टर ने ICU की बाहर लड़की के बड़े भाई सुरेश पटेल और बड़ी बहन प्रेमवती पटेल से बात की तो उन्होंने बताया कि …

लड़की की बड़ी बहन प्रेमवती की मानें तो हम लोग नदिया के पास अपने खेत पर काम करने (चारा काटने) गए हुए थे। जहां गांव का सजातीय लड़का आरोप हल्के पटेल जो कि पहले से शादी-शुदा है, खेत पर आया और बहन को इशारा करके अकेले में बुलाने लगा जहां बहन ने आने से मना कर दिया तो वह खेत पर ही अंदर आ गया और आकर बहन से मारपीट करने लगा और इज्जत लूटने का प्रयास किया जहां मैंने और मेरी माँ ने बचाने का प्रयास किया तो उसने हम लोगों को भी मारा और लात मारकर धक्का देकर दूर गिरा दिया। इस बीच उसने बहन का गला दबाकर कुएं में फेंक दिया।

Also Read: https://mediawala.in/bishtan-tribal-death-cm-suspended-the-sp/

बहन को कुएं में डूबता न देख वह खुद भी कुएं में कूद गया और बहन के डुबाने लगा जिससे कि वह मर जाये। इस बीच हम लोगों ने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो गांव आसपास के लोग आ गए और दोनों को रस्सी डालकर बाहर निकाला।
इसी बीच लड़का रस्सी पकड़कर कुएं से आधी दूर तक आया पर नीचे देखा कि लड़की मरी नहीं, तैर रही है तो वह मारने के लिए फिर से लड़की के ऊपर कूद गया और उसे डुबोकर मारने लगा जिससे वह बेहोश हो गई तभी हमारे भाई-मामा और अन्य गांव वाले आ गए तो उन्हों लड़की को कुएं में उतरकर बाहर निकाला और बचाया। इसी बीच लड़का कुएं से निकलकर भाग गया।

वहीं परिजनों का कहना है कि लड़के ने पहले कभी परेशान नहीं किया। अब प्रेम-प्रसंग की हमें कोई जानकारी नहीं हैं। हमने जितना देखा है वही बताया है बाकी लड़की बताएगी, लड़की ने हमें यह बताया कि एक बार हल्के की मां ने लड़की से अपशब्द कहे थे जिससे लड़की ने लड़के हल्के से फोन पर कहा था कि तुम्हारी माँ मुझे अपशब्द बोल रही है। अपनी मां को समझा लेना वरना ठीक न होगा। तो लड़के ने लड़की से कहा था कि तुमने हमारी मां को अपशब्द बोला अब मैं तुम्हें देख लूँगा तभी से वह इस फिराक में था। ऐसा लड़की ने हमें बताया था।

देखिये वीडियो: क्या कह रही है, प्रेमवती पटेल (लड़की की बड़ी बहन और प्रत्यक्षदर्शी)-

 

लड़की के बड़े भाई सुरेश पटेल ने बताया कि लड़का लड़की की इज्जत लूटने आया था जहां हमारी मंझली बहन ने उसकी इज्जत लुटने से बचाई तो उसने लड़की को कुएं में फेंक दिया और ऊपर से खुद कूद गया उसे मारने के लिए। जिन्हें कि हमने और गांव वालों ने मिलकर बचाया है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहा है, सुरेश पटेल (लड़की का बड़ा भाई)-

 

घायल लड़की की मानें तो हल्के पटेल ने उसे खूब मारा है । मुंह में उंगलिया डालीं गर्दन दबाई और कुएं में फेंक दिया जब हम नहीं डूबे तो वह कुंए में कूद कर मुझे डुबाने लगा। इस बीच कुएं से ऊपर चढ़ते समय बीच में से ही मेरे ऊपर कूद गया। हमारा पहले से कुछ नहीं था। हम अपने मामा के यहां जाते रहते थे तो ये पता था कि इसका नाम ये है।

मामले में लड़की के बयान लेने पहुंची नायब तहसीलदार अंजू लोधी से बात की तो उन्होंने बताया कि लड़की के मृत्युकालिक कथन लिए हैं जिसमें किसी लड़के द्वारा उसे कुएं में डुबोकर मारने जैसा मामला बयानों में सामने आया है। लड़की खतरे से बाहर है। उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है। मामले में पुलिस जांच कर रही है, जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि माजरा क्या है।

देखिये वीडियो: क्या कह रही है, अंजू लोधी (तहसीलदार)-

 

हालांकि इस मामले में दो अलग अलग तरह के बयान सामने आ रहे हैं जहां एक तरफ तो लड़की और उसके परिजन प्रेम प्रसंग और पूर्व परिचय से नकार रही है और लड़के द्वारा अस्मत लूटने और कुएं में फ़ेंककर मारने की बात कह रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस मीडिया खबरों के बाद पुलिस प्रेस नोट जारी कर मामले को कुछ और ही बता रही है।

मामला चाहे जो भी हो पर इतना तो तय है कि मामला प्रेम प्रसंग का है और यह बात दोनों परिवारों को पहले से पता थी। इस बीच कुछ ऐसा इंसिडेंट हुआ कि दोनों कुएं में कूद गये और मामला बढ़ गया और अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है जिसमें कि बयानों के आधार पर अब सम्पूर्ण अपराध की सुई लड़के की ओर घूम गई है और अब कानूनन नाबालिग लड़की और परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस कार्यवाही कर रही है। अब जांच में क्या निकालकर आता है यह अलग बात है जो आनेवाला समय ही बतायेगा।