Chhatarpur News: जुआ खेलते 6 जुआरियों को पकड़ा, 10 हजार रुपये नगद बरामद, मन्दिर के समीप संचालित था जुए का फड़

72
Chhatarpur News

Chhatarpur News: जुआ खेलते 6 जुआरियों को पकड़ा, 10 हजार रुपये नगद बरामद, मन्दिर के समीप संचालित था जुए का फड़

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: जिले के हरपालपुर में दीपावली के एक दिन पहले बुधवार की शाम थाना हरपालपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरसेड गांव में मन्दिर के समीप जुआफड़ की सूचना मिली थी जिस पर थाना पुलिस बल के साथ सरसेड गांव में पहुँचकर मन्दिर के समीप जुआ खेलते 6 लोगों को पकड़कर थाने ले आई जुआरियों के कब्जे से 52 पत्ते ताश व 10 हजार रुपये नगद बरामद किये हैं।

Also Read: Mismatched Love : 30 साल के पवन को भा गई ब्राजील की 51 साल की रोजी, अब दोनों शादी को बेताब!

थाना प्रभारी टीआई पुष्पक शर्मा ने बताया है कि जुआ के अड्डे पर पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में थाना पुलिस के वाहन की जगह सब्जी बेचने वालों के भेष बनाकर पिकअप वाहन में सवार होकर सरसेड में जुआ शिवमंदिर के पास पकड़ा गया है जिसमें 6 जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

इस कार्यवाही में एएसआई प्रदीप सिंह, आरक्षक ब्रजपाल,  श्यामसुंदर, पुष्पेंद्र, राम जी, भान सिंह मौजूद रहे।

Also Read: Pensioners Not Happy: महंगाई राहत देय तिथि से भुगतान नहीं, पेंशनरों ने मुख्य सचिव से हस्तक्षेप की मांग की, पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मिलने का समय मांगा!