छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
Chhatapur: छतरपुर में एक 20 वर्षीय युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका ट्रामा वार्ड में इलाज चल रहा है।
जानकारी मुताबिक घटना छतरपुर शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सौंरा गांव के तालाब की है जहां 20 वर्षीय विशाल राय अपने 4 दोस्तों के साथ शाम के समय तालाब किनारे घूमने गये हुए थे। इसी दौरान उन पर किसी ने गोली चला दी जो विशाल के पैर में जाकर लगी जिससे वह मौके पर ही गिर गया। दोस्तों ने चारों ओर देखा तो अंधेरे में कोई नहीं दिखा। दोस्त तत्काल उसे जिला अस्पताल लेकर आये जहां उसे ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है।
घायल ने मामले की थाने में अज्ञात गोली चलाने वाले के खिलाफ रिपोर्ट की है। जहां अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।