छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: जिले के बिजावर क्षेत्र के पिपट थाना अंतर्गत एक गांव की एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। लेकिन इस मामले में पुलिस ने बलात्कार की जगह छेड़छाड़ व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। इस मामले में पिपट थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं।
पीड़ित लड़की की बड़ी बहन ने बताया कि उसकी छोटी बहन मूक-बधिर है। उसने बताया कि 3 जून को दुकान बंद कर थोड़ी समय बाद घर के लिए निकली लेकिन रास्ते में उसे एक घर के भीतर से अपनी छोटी बहन (पीड़िता) के चीखने की आवाज सुनाई दी। बड़ी बहन ने शोरगुल मचाया तो घर के भीतर पीड़िता के साथ बलात्कार का प्रयास कर रहे आरोपी युवक को देखा। उसमें शोर मचाकर चाचा को बुलाया और जब अंदर गए तो उसकी बहन निर्वस्त्र थी। दरवाजा खोलने के बाद बड़ी बहन ने ही छोटी बहन को कपड़े पहनाए।
CWC के सदस्य अफसरजहां, सौरभ भटनागर, चाइल्ड लाइन काउंसलर ने बताया कि… घटना के बाद दोनों बहनें अन्य परिजनों के साथ रात करीब 10 बजे रिपोर्ट दर्ज कराने पिपट थाने पहुंची जिस पर पुलिस ने सुबह आने को कहा। 4 जून को पीडि़त लड़की और उसके परिजन दोबारा गए तब दोपहर 3 बजे एफआइआर की। आरोपी के विरूद्ध धारा 456, 354, 323, 506 एवं 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। लेकिन बलात्कार का केस दर्ज नहीं किया है।
जब पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई तो पीड़ित लड़की के परिजन शनिवार को बाल कल्याण समिति के पास पहुंचे। सीडब्ल्यूसी के पदाधिकारियों का कहना है कि पुलिस को तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर 24 घंटे के भीतर सीडब्ल्यूसी को सूचना देनी चाहिए थी लेकिन पुलिस के द्वारा ऐसा नहीं किया गया।