Chhatarpur News: एक कॉल पर दर्ज होगी शिकायत, स्थापित हुआ कंट्रोल रूम

रिश्वत की मांग एवं गड़बड़ी करने वालों पर रहेगी नजर..

825
Chhatarpur News: एक कॉल पर दर्ज होगी शिकायत, स्थापित हुआ कंट्रोल रूम

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: कलेक्टोरेट छतरपुर में शिकायतों को डिजिटिलाइज तरीके से एक कॉल पर शिकायत दर्ज कराने एवं निवारण के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम सेंटर स्थापित हुआ है।

कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन में कंट्रोल रूम का संचालन शुरू हो चुका है। कंट्रोल रूम में जिले के शिकायकर्ता को दैनिक जीवन में होने वाली समस्याओं से संबंधित भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

जिला अस्पताल में डॉक्टरों की उपस्थिति, समय पर इलाज ना मिलना, प्रधानमंत्री आवास संबंधित, लवकुशनगर में सौर ऊर्जा पैनल लगवाने के संबंध में पैसे की मांग की जा रही हो, समय पर राशन ना मिलना एवं राशन में गड़बड़ी करना एवं अन्य शिकायतें आप जिला स्तर कॉल सेंटर पर 07682-181 के माध्यम से शिकायत रजिस्टर्ड करवा सकते हैं जिसकी सतत् मॉनिटरिंग खुद कलेक्टर कर रहे है।