Chhatarpur News: करोड़ों की शासकीय जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त

कब्जा कर बनाई इमारतों को JCB से तोड़ा

744

 

*छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट*

छतरपुर: जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र में भूमाफियाओं पर प्रशासन की कड़ी कार्यवाही का मामला सामने आया है जहां एक बार फिर अतिक्रमण पर बुलडोजर चला है। जहां शासकीय भूमि पर कब्जा कर बनाई इमारतों को तोड़ा गया है।

यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर की गई है।

IMG 20220102 WA0013

गढ़ीमलहरा में हुई इस कार्यवाही में SDM विनय द्विवेदी और CMO सिवी उपाध्याय, SDOP नौगांव, तहसीलदार महाराजपुर, सहित पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बालमुकुंद चौरसिया, संतोष सिंह उर्फ शुभम चौरसिया से लगभग डेढ़ करोड़ रूपये कीमत की 2 जगह से शासकीय भूमि पर बने मकान, दुकानों को प्रशासन ने JCB से तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया है।