Chhatarpur News: 8 दिन से लापता बेटी की पता नहीं लगा सकी पुलिस,अधिकारियों के चक्कर लगा रहा पिता!

480

Chhatarpur News: 8 दिन से लापता बेटी की पता नहीं लगा सकी पुलिस,अधिकारियों के चक्कर लगा रहा पिता!

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर : पिछले 8 दिनों से लापता एक बेटी का पिता लगातार अधिकारियों के चक्कर काटकर बेटी को ढूंढऩे की गुहार लगा रहा है। उसका आरोप है पुलिस के द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। उसे जिन लोगों पर बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का संदेह है उनके नाम पुलिस ने शिकायत में नहीं लिखे हैं।

 

सटई थाना अंतर्गत आने वाली पड़रिया चौकी क्षेत्र के ग्राम कदवां निवासी संतोष कुमार यादव ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी गत 1 जून को सुबह करीब साढ़े 10 बजे आधार कार्ड में सुधार करवाने की बात कहकर छतरपुर के लिए निकली थी। शाम 6 बजे तक जब वह वापिस घर नहीं पहुंची तो संतोष ने तलाश शुरू की। रिश्तेदारी सहित अन्य संभावित स्थानों पर पता लगाने के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं मिली तो रात 9 बजे संतोष सटई थाना गया, जहां पुलिस ने पड़रिया चौकी में शिकायत करने की बात कहकर उसे घर भेज दिया। अगले दिन 2 जून को उसने पड़रिया चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी।

संतोष का कहना है कि उसे ग्राम पुनगुवां निवासी मनोज यादव के ऊपर बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का संदेह है और उसके इस कृत्य में मनोज के कुछ रिश्तेदारों ने उसका साथ दिया है।

 

संतोष का आरोप है कि पुलिस ने उक्त संदेहियों के नाम शिकायत में नहीं लिखे हैं। 8 दिन का समय बीत चुका है लेकिन पुलिस अभी तक संतोष की बेटी का पता नहीं लगा सकी है। संतोष ने वरिष्ठ अधिकारियों से बेटी की तलाश करने की अपील की है।