Chhatarpur News: पुलिस ने पकड़ी 1 लाख रुपये की 198 लीटर अवैध शराब

खुले आम बेचने की फिराक में था आरोपी

330

Chhatarpur News: पुलिस ने पकड़ी 1 लाख रुपये की 198 लीटर अवैध शराब

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव अचार संहिता लगते ही पुलिस शक्रिय हो गई है जहां अब कोतवाली पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब पकडने की कार्यवाही की गई है। पकड़ी गई शराब की मात्रा 198 लीटर और अनुमानित कीमती तकरीवन एक लाख रुपये आंकी गई है।

कोतवाली TI अरविंद कुजूर के मुताबिक मुखविर से सूचना मिली कि बैनीगंज मोहल्ला रानी की बगिया के पास प्रताप सागर के पीछे पड़ी खाली जगह में झाडियों में एक व्यक्ति काफी मात्रा में शराब की पेटियां रखे हुये है बेचने की फिराक में है।

सूचना पर बतौर कार्यवाही तत्काल मुखविर के बताये स्थान पर पुलिस टीम रवाना की गई। जहां मुखविर के बताये स्थान पर आरोपी द्वारा भारी मात्रा रखी अवैध शराब जिसकी कुल 22 पेटियों में कुल 1100 क्वाटर जिसमें 12 पेटियों में देशी मदिरा मशाला प्रिंस ओरेंज के कुल 600 क्वाटर, प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर कीमती करीवन 60,000/- रुपये एवं 10 पेटियों में देशी मदिरा प्लेन प्रिंस लेमन के 500 क्वाटर प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर कीमती करीवन 40,000/- रुपये, कुल शराब की मात्रा 198 लीटर, जिसकी कुल कीमती 100000/- (एक लाख रुपये) को मौके पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किय्या गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरविन्द कुजूर थाना प्रभारी कोतवाली, ASI एन.के सोलंकी थाना कोतवाली, कार्यली प्रधान आरक्षक पवन सोनी, अजय गुप्ता, आरक्षक रामशरण त्रिपाठी, धर्मेन्द्र, रुपेश, दीपक कुशवाहा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।