Chhatarpur News: SP Sachin Sharma देर रात टायर बांधकर ग्राउंड में दौड़े, वीडियो वॉयरल

1824

Chhatarpur News: SP Sachin Sharma देर रात टायर बांधकर ग्राउंड में दौड़े, वीडियो वॉयरल

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में SP सचिन शर्मा का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वे देर रात ग्राउंड पर टायर बांधकर दौड़ते हुए दिख रहे हैं।

यह वीडियो पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड का है, जहां एसपी रात में टायर बांधकर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

बात दें कि कुछ दिनों पहले भी DIG विवेक राज सिंह और SP सचिन शर्मा जटाशंकर धाम जा रहे थे। दोनों अधिकारी बिजावर से जटाशंकर लगभग 25 किमी दौड़ते हुए गये थे। यह वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था।

Flight Divert : तेज हवाओं के कारण विमान को भोपाल से इंदौर की तरफ मोड़ा!

सेटेलाइट सर्वे ने खोली पोल, गांवों से गायब 92 हजार जल स्त्रोत

Target Killing Combat : कश्मीर में ‘टारगेट किलिंग’ पर काबू के लिए सरकार का नया प्लान!