Chhatarpur News: आत्महत्या करने वाली युवती के परिजनों ने किया थाने का घेराव, पुलिस को दिखाया युवक द्वारा कट्टा दिखाकर धमकाने का वीडियो

1113

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: शहर में पिछले दिनों विवाह के एक दिन पूर्व युवती द्वारा तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली गई थी जिसके बाद युवती के परिजनों ने उनके पड़ोस में रहने वाले युवक पर लड़की को परेशान करने तथा घर में घुसकर कट्टा दिखाते हुए धमकाने के आरोप लगाए थे।

● कोतवाली के बाहर दिया धरना और जाम..

मृतक युवती के परिजनों ने कोतवाली थाना पुलिस द्वारा युवक को अब तक गिरफ्तार न किए जाने तथा उसके विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज न किए जाने से नाराज होकर थाने का घेराव करते हुए चक्काजाम कर दिया था। परिजनों ने पुलिस को युवक द्वारा कट्टा दिखाकर धमकाने का वीडियो भी दिखाया है।

● यह है मामला..

बता दें कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 30 बकायन मार्ग के पास रहने वाले राजेश बंशकार की 22 वर्षीय बेटी नीलू बंशकार का विवाह 15 मई को होना था लेकिन इससे पहले 13 और 14 मई की दरम्यानी रात नीलू ने किशोर सागर तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

घटना के बाद परिजनों ने बताया था कि उनके पड़ोस में रहने वाला राहुल अहिरवार लगातार नीलू को परेशान कर रहा था। घटना से एक दिन पहले राहुल ने पहले फोन पर नीलू को धमकाया तथा इसके बाद घर में घुसकर कट्टा दिखाते हुए धमकी दी थी कि अगर नीलू ने किसी और से शादी की तो अंजाम बुरा होगा।

● आरोप धमकी से दे दी जान..

परिजनों के मुताबिक राहुल की इन्हीं हरकतों से परेशान होकर नीलू ने आत्महत्या की है। चूंकि इस मामले में पुलिस ने अभी तक नामजद रिपोर्ट दर्ज नहीं की है और न ही राहुल को अभी तक पकड़ा गया है इसलिए नाराज परिजनों ने सोमवार को कोतवाली थाने का घेराव करते हुए चक्का जाम कर दिया।

● आरोपी का कट्टा लेकर धमकाते का वीडियो..

परिजनों ने पुलिस को वह वीडियो भी दिखाया है जिसमें राहुल अहिरवार अपने दो अन्य साथी रीतेश महोबिया और नीरज नखारे के साथ अवैध कट्टा लिये सरेआम दहशतगर्दी करता और धमकाता दिख रहा है। जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करने की मांग की गई है।