Chhatarpur News: मोबाईल चलाने को लेकर नाबालिग भाई-बहन में तू-तू मैं-मैं तो बहन ने खाया जहर..

788
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

 

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में मोबाइल चलाने को लेकर नाबालिग बहन-भाई में विवाद और तू तू मैं मैं का मामला सामने आया है जिससे नाराज होकर 15 साल की नाबालिग बहन ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया है। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका ईलाज चल रहा है।

मामला छतरपुर जिले के ईशानगर थाना क्षेत्र के ग्राम आमखेरा की है जहां की 15 साल की कक्षा 10 वीं में पढ़ने वाली बेटी ने उस वक्त जहर खा लिया जब उसके बड़े भाई ने उसे मोबाईल चलाने और बात करने के लिये मना किया।

घायल की माँ बताती हैं कि भाई द्वारा मोबाईल चलाने और बात करने से मना करने की बात से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। घटना और मामले की जानकारी लगने पर परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाये जहां उसका ईलाज चल रहा है।