छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: छतरपुर में 5 साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी फिरौती मांगने का मामला सामने आया है जहां उसके रिश्ते के चाचा ने ही उसका अपहरण कर 5 लाख की फिरौती की मांग की थी। जिसे पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपराधियों के चंगुल से छुड़ाया और और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
SP सचिन शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 23 अप्रेल 2022 को मातगुवां थाना क्षेत्र के ग्राम व्यादा पुरवा निवासी लक्ष्मण कुशवाहा ने थाने आकर बताया कि 22 अप्रेल की शाम 7:30 बजे से उनका 5 साल का बेटा अभिषेक उर्फ अभी कुशवाहा घर से कहीं चला गया है जो मिल नहीं रहा है। जिसकी की रिपोर्ट धारा 363 IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया।
● मामले को लिया गंभीरता से..
घटना को अत्यधिक गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी मातगुआँ उप निरीक्षक सिद्धार्थ शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा उक्त अपहृत बालक को गांव के सभी संभावित स्थानों पर तलाश की गई। जहां उक्त बालक के अपहरण होने की संभावना होने से लक्ष्मण कुशवाहा एवं उसके आस-पास के लोगों की प्रतिक्रियाओं पर एवं घटनाएं दिनांक की गतिविधियों के बारे में पता किया गया।
● शक पर इन्हें लिया हिरासत में…
मामले में 19 वर्षीय मुकेश कुशवाहा (पिता वृंदावन कुशवाहा उम्र निवासी ग्राम ब्यादा पुरवा) एवं 23 वर्षीय राजू कुशवाहा (पिता रामचरण कुशवाहा निवासी ग्राम व्यादापुरवा) को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो मुकेश के द्वारा अपने दोस्त और राजू कुशवाहा एवं रानू कुशवाह निवासी राजनगर के साथ मिलकर अपने भतीजे अभिषेक का 5 लाख की राशि के लिए अपहरण करना स्वीकार किया।
● ज़मीन और पैसे के लालच में किया अपहरण..
आरोपी ने बताया कि उसके चचेरे भाई लक्ष्मण को अपनी ससुराल में जमीन मिली है जिससे उसके पास अच्छा रुपया पैसा है और उन्होंने लक्ष्मण के लड़के का अपहरण करने की योजना पिछले 6 माह से राजू और रानू के साथ मिलकर मुकेश ने बनाई थी।
● आइसक्रीम खिलाने के बहाने ले गया बच्चे को..
जहां 24 अप्रेल को उन्होंने इस घटना को अन्जाम दिया कि जब लक्ष्मण अपनी पत्नी के साथ बच्चों को घर छोड़कर ससुराल गया है तभी मुकेश राजू की मोटरसाइकिल लेकर रोड पर पहुंच गया राजू 5 वर्षीय अभिषेक उर्फ अभी को खेत पर ले जाने के बहाने बहला-फुसलाकर अपने साथ रोड तक ले आया|
वहां से आइसक्रीम खिलाने का लालच देकर राजू और मुकेश बच्चे अभी को मोटरसाइकिल से राजनगर ले गए जहां पर इन्होंने अपने साथी राजू कुशवाहा के पास बच्चे को रखने के लिए दे दिया और वापस मोटरसाइकिल से गांव व्यादा पुरवा आकर बच्चे अभी की तलाश गांव वासियों के साथ करने लगे ताकि किसी को शक भी ना हो।
● फिरौती लेने के बाद कर देते बच्चे की हत्या..
राजू ने बताया कि लक्ष्मण से उसके बच्चे की 5 लाख रुपय की फिरौती की राशि लेने के बाद बच्चे अभी की हत्या करने की योजना थी क्योंकि अभी इनको पहचान चुका था जिससे अभी के माध्यम से इनका अपहरण कांड के खुल जाने का डर था।
● आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल…
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल मोबाइल फोन एवं एक धारदार छुरा जप्त किया गया। मामले में धारा 364क,342, 120बी,34 lPC का इजाफा कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।