Chhatarpur News: सरकारी झांकी में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग, लड़कियों को लेकर किए गए गलत कमेंट्स

2300

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

Chhatarpur: छतरपुर में गणतंत्र दिवस पर परेड ग्राउंड पर महिला एवं बाल विकस द्वारा निकाली गई झांकी नाट्य कला के दौरान लड़कियों पर गलत कमेंट्स किए जाने का मामला सामने आया है।

 

शासकीय झांकी में सार्वजनिक तौर पर माईक पर कलेक्टर, SP, पूर्व मंत्री, और अन्य बच्चियों, युवतियों और महिलाओं के सामने (माल, जुगाड़, फंसाने, पटाने) जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है।

 

अब इसका विरोध भी हो चला है और मामले पर कार्यवाही करने की बात कही जा रही है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, प्रत्यक्षदर्शी

 

मामले में ज़ब हमने महिला बाल विकास अधिकारी जीतेन्द्र गुप्ता से बात की तो वह सवालों के जवाब से बचते नजर आये और उक्त मामले पर बाद में बात करने की बात कही।

देखिए वीडियो: किस तरह बात करने से बच रहे हैं- जीतेन्द्र गुप्ता (महिला बाल विकास अधिकारी)