Chhatarpur Tragic News: कॉलेज की बाउंड्री वाल गिरी 2 की मौत, 4 घायल

1214

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के लवकुश नगर में एक कॉलेज की बाउंड्री वॉल गिरने का मामला सामने आया है जहां इस हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई तो वहीं 4 गंभीर घायल है. घायलों को लवकुशनगर अस्पताल के प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक मामला लवकुशनगर के आर के कॉलेज का है जहां बाउंड्री वाल गिरने से यह हादसा हुआ है। इस हादसे में तकरीब 50 बाइक दीवाल में दबकर क्षतिग्रस्त हुई हैं।

 

घटना के बाद छात्रों ने पुराने बस स्टैंड में पास जाम लगाकर भारी हंगामा करने का प्रयास किया जहां पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद छात्र माने। अब भी छात्रों में भारी रोष व्याप्त है तो वहीं भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है।