‘Power Surplus State’ का दर्जा छत्तीसगढ़ को जल्द ही वापस मिलेगा, मनोहर लाल संग मुलाकात पर बोले CM साय
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश को हर दिशा में आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसी सिलसिले में सीएम साय ने बुधवार को केंद्रीय विद्युत, आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान सीएम साय और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने छत्तीसगढ़ में ऊर्जा और शहरों में आवास व जनसुविधाओं विकसित करने पर बात की। इस दौरान सीएम साय ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ जल्दी ही ‘पावर सरप्लस स्टेट’ का दर्जा वापस पाएगा
नया रायपुर स्थित महानदी भवन में केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के साथ ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की समीक्षा बैठक में शामिल हुआ।
इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू जी और उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव जी भी उपस्थित रहे।@mlkhattar pic.twitter.com/tKwc9DaBTS
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 10, 2024
राज्य में तेजी से होगा विकास का काम
इस बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लोगों को सस्ती और पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से अनेक अनुदान योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी के तहत सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए भी कई योजनाएं लगाई जा रही हैं। उन्होंने राज्य सरकार को भारत सरकार द्वारा दी जा रही सभी निधियों और अनुदानों का पूरा इस्तेमाल करने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में जिस तेजी से काम होंगा, उसी तेजी से भारत सरकार की तरफ से राशि जारी की जाएगी।
‘पॉवर सरप्लस स्टेट’ का दर्जा
इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि कार्यभार सम्भालने के एक महीने के अंदर ही मनोहर लाल खट्टर यहां विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। उनके सहयोग से राज्य में विकास की गति को तेज करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही प्रदेश जल्द ही बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य में तेजी से काम हो रहा हैं। वह दिन दूर नहीं जल्दी ही जब छत्तीसगढ़ को अपना ‘पावर सरप्लस स्टेट’ का दर्जा वापस मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि आज की यह बैठक राज्य में ऊर्जा और शहरी विकास को नई गति प्रदान करेगा।