Chhindwada Cough Syrup Deaths: अब तक 16 बच्चों की मौत, मामले की जांच के लिए 12 सदस्यीय SIT का गठन 

362

Chhindwada Cough Syrup Deaths: अब तक 16 बच्चों की मौत, मामले की जांच के लिए 12 सदस्यीय SIT का गठन 

भोपाल: Chhindwada Cough Syrup Deaths: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप मामले में बच्चों के मौत की संख्या अब 16 पहुंच गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना ने मामले की विस्तृत जांच के लिए 12 सदस्यीय SIT का गठन किया है।

मध्यप्रदेश में कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ़’ पीने से 16 बच्चों की मौत के मामले की जांच अब SIT करेगी। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 12 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। मामले में डॉ. प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि प्रवीण ने ही ज्यादातर बच्चों को ये कफ सिरप लिखा था। साथ ही कफ सिरप बनाने वाली कंपनी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले की जांच तमिलनाडु से शुरू होगी जहां कफ सिरप कंपनी कार्यरत है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट के नेतृत्व में बनी SIT तमिलनाडु जाएगी और दवा कंपनी के कामकाज की जांच करेगी।

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज परासिया जा रहे हैं जहां वे प्रभावित परिवारों से मिलेंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री इस मामले में वहां कोई महत्वपूर्ण घोषणा भी कर सकते हैं।