
Chickpea Fraud : ₹27 लाख के 240 क्विंटल डालर चने की धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार!
मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar (Dhar) : पुलिस ने मनावर के अनाज व्यापारी के साथ अमानत में खयानत कर धोखाधड़ी करने वाले ड्रायवर, ट्रक मालिक व अन्य को गिरफ्तार कर 27 लाख रूपए कीमत का डालर चना व ट्रक बरामद कर लिया। एसडीओपी अनु बेनीवाल ने बताया कि 20 अगस्त को अनाज व्यापारी अजय सोगानी के कुराडाखाल स्थित सोगानी ट्रेडर्स मनावर से कांडला गुजरात के लिए ट्रक (जीजे 34 टी 233) में 240 क्विंटल डालर चना भरा गया था। जिसकी किमत लगभग 27 लाख रूपए है।
उन्होंने आगे बताया कि ट्रक चालक मनोज अजनारे इस ट्रक को लेकर गए थे। ट्रक चालक ने अमानत मे खयानत और धोखाधड़ी कर खाली ट्रक को सरदारपुर हाईवे के पास ढाबे पर खड़ा कर भाग गया। बाद में व्यापारी अजय सोगानी की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित की। टीम द्वारा तकनीकी सहयोग व अपने सूचना तंत्रों का उपयोग कर लगातार अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी।

वाहन चालक मनोज को धामनोद हाईवे से गिरफ्तार किया गया। मनोज से पूछताछ करने पर उसने बताया कि ट्रक मालिक मुजाहिद खान, समीर शेख व साजिद निवासी सागोर के साथ मिलकर ट्रक में भरे 240 क्विंटल डालर चने को काली बिल्लौद में रखना बताया। पुलिस ने इंडोरामा से आरोपी मुजाहिद खान व समीर शेख को गिरफ्तारी किया। उनके बताए अनुसार काली बिल्लौद से आऱोपियों की निशादेही पर 240 क्विंटल डालर चना बरामद किया गया। घटना के अन्य आऱोपी की तलाश जारी है।
उक्त कार्रवाई में टीआई ईश्वरसिंह चौहान, एसआई मनोज पाटीदार, प्रधान आरक्षक ललित कुमरावत, आशीष पाल, राहुल बांगर आदि का सराहनीय योगदान रहा।





