छतरपुर की प्रियंका पांडे के गीत की मुख्यमंत्री ने की सराहना
राजेश चौरसिया
छतरपुर: छतरपुर जिले की खैरी ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच एवं समाजसेविका प्रियंका पांडे ने हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना पर अपने द्वारा लिपिबद्ध किया गया गीत गाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था जिसमें उनके द्वारा महिलाओं को योजना में लगने वाले दस्तावेजों की जानकारी दी गई है।
इस वीडियो की खूब सराहना हो रही है वहीं मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इसे अपने ट्विटर और फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए प्रियंका पांडे की गीत की सराहना की है। बता दें कि प्रियंका पांडे सरकार की योजनाओं के लिए इस तरह से पहले भी कई बार अपने गीतों के माध्यम से पहल कर चुकीं हैं।
● यह है पूरा मामला..
छतरपुर जिले की समाजसेवी महिला प्रियंका पांडे ने मध्य प्रदेश सरकार की हाल ही में लांच की गई लाडली बहना योजना की जानकारी अपने गीत के माध्यम से देने का प्रयास किया है। इस योजना के तहत प्रदेश की 80% से अधिक महिलाओं को ₹1000 प्रति माह देने का प्रावधान सरकार द्वारा किया जा रहा है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया आगामी 25 मार्च से शुरू होने जा रही है। इससे प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को और बढ़ावा मिलेगा महिलाओं द्वारा इस योजना की जमकर तारीफ भी की जा रही है।
छतरपुर जिले की समाजसेवी बहन श्रीमती प्रियंका पांडे जी स्थानीय बोली में अपने गीत के माध्यम से #मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना के लिए महिलाओं को जागरूक कर रही हैं।
आपकी इस पहल के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद एवं शुभकामनाएं: CM #ShivrajKiLadliBehna#LadliBehnaYojanaMP https://t.co/etpVcZVUTK
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 20, 2023