ITI के मेधावियों से मिले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव: बोले-“युवा शक्ति ही राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी ताकत”

205

ITI के मेधावियों से मिले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव: बोले-“युवा शक्ति ही राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी ताकत”

 

भोपाल। मध्यप्रदेश के विभिन्न आईटीआई संस्थानों के मेधावी प्रशिक्षणार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। बैतूल, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, बालाघाट और खरगोन के इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों से सोमवार को मंत्रालय, भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भेंट की और प्रदेश का नाम रोशन करने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा और कौशल ही नए भारत के निर्माण की आधारशिला है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में स्किल डेवलपमेंट को सशक्त बनाने के लिए अभूतपूर्व पहलें की गई हैं। प्रदेश सरकार भी उसी दृष्टि से आईटीआई संस्थानों को अत्याधुनिक और उद्योगोन्मुखी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि प्रदेश का प्रत्येक युवा तकनीकी रूप से सशक्त होकर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में योगदान दे सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की ज्ञान परंपरा और कौशल संस्कृति विश्वभर में अद्वितीय है, और इन युवा प्रशिक्षणार्थियों का योगदान उस परंपरा को नई ऊँचाइयों तक ले जा रहा है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद हेमंत खंडेलवाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा आज नवाचार और तकनीकी दक्षता के माध्यम से भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। भाजपा सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर युवा को कौशल, अवसर और सम्मानजनक रोजगार प्राप्त हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “युवा शक्ति राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी ताकत है। हमें गर्व है कि मध्यप्रदेश के आईटीआई विद्यार्थी इस शक्ति को दिशा दे रहे हैं।”