मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उमंग सिंघार के हिंदुत्व विरोधी बयान को बचकाना निरूपित किया, कहा-उमंग माफी मांगे

585

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उमंग सिंघार के हिंदुत्व विरोधी बयान को बचकाना निरूपित किया, कहा-उमंग माफी मांगे

Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस तथा मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के हिंदुत्व विरोधी बयान को बचकाना निरूपित करते हुए उनसे माफी की मांग की है।

डॉ यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है और एक वीडियो बयान भी जारी किया है।

उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि “दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस हमेशा हिंदू और हिंदुत्व के विरोध में काम करती है। राहुल गांधी ने हिंदू के बारे में जो बात कही, वह अत्यंत बचकानापन था” ।

उन्होंने आगे लिखा “अब कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कह रहे हैं कि आदिवासियों में हिंदुत्व नहीं है। उन्हें शर्म आनी चाहिए”।

“हिंदुत्व पर प्रश्न उठाएंगे तो जनता माफ नहीं करेगी। कांग्रेस के नेताओं को माफी मांगनी चाहिए”।
डॉ. यादव ने कहा कि ‘राहुल गांधी ने हिंदुत्व का मजाक बनाया। मणिशंकर अय्यर ने भी अपने तरीके से इसी प्रकार की बातें कही थीं। इसी परंपरा में स्टालिन से लेकर रेवंत रेड्डी तक ने सनातन धर्म को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां करते हुए मच्छर, डेंगू जाने क्या क्या कहा। अब हमारे यहां के नेता प्रतिपक्ष भी आदिवासियों और हिंदुत्व पर सवाल उठा रहे हैं। आदिवासियों में हिंदुत्व नहीं हैं।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति करना सबका अधिकार है, लेकिन हिंदुत्व पर प्रश्न उठाने पर जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने आगे कहा कि हमारे द्वारा कहे गए शब्दों का गहरा महत्व होता है। प्रदेश की जनता बहुत गंभीर है और यही कारण है कि कांग्रेस की दुर्दशा हो रही है। कांग्रेस को इस पर आत्मचिंतन करना चाहिए और जनता से माफी मांगनी चाहिए।

हालांकि मुख्यमंत्री की सोशल मीडिया पोस्ट पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।