
Music Express 12 घंटे आकांक्षा हाट में नान स्टाप गूंजी संगीत एक्सप्रेस, 141 गीतों और लोकनृत्य ने रचा नया इतिहास!
Ratlam : शहर के कालिका माता क्षेत्र स्थित गुलाब चक्कर अब कलेक्टर राजेश बाथम के प्रयासों से नवश्रृंगारित रुप ले चुका हैं जहां बीते कई महीनों से सुबह योग प्राणायाम तो रात्रि में गीत संगीत कार्यक्रम आयोजित हो रहा हैं। एक सप्ताह के लिए यहां 29 अगस्त से प्रारंभ हुए आकांक्षा हाट का 4 सितंबर को समापन हुआ। 3 सितंबर बुधवार का दिन जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के प्रयासों से इतिहास रचने का साक्षी बना जहां सुबह 10 से रात्रि 10 बजे तक लगातार 12 घंटे नॉन स्टॉप संगीत का आयोजन जारी रहा जिसे संगीत एक्सप्रेस नाम दिया गया था।

इस अनुपम आयोजन की सबसे खास बात यह रही कि एक ही मंच पर एक साथ 141 संगीतकारों और कलाकारों ने उपस्थिति दर्ज कराई और अपनी सुरमयी प्रस्तुतियों से अद्भुत समरसता का माहौल बनाया। 3 वर्ष से लेकर 90 वर्ष तक के प्रतिभावानों ने स्वर-साधना का ऐसा संगम रचा, जिसने रतलाम की सांस्कृतिक धरोहर को और भी उज्ज्वल बना दिया। शहर के प्रमुख संगीत संस्थान, गायक-गायिकाएं और कलाकार सामूहिक रूप से एक मंच पर जुटे और संगीत महायज्ञ में अपनी आहुतियां दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच एक साथ 2 विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली नन्हीं बालिका झानवी सोनी द्वारा हनुमान चालीसा पाठ से हुआ। वातावरण ऐसा था मानो सुरों की गंगा बह रही हो और आसमान से अमृत बरस रहा हो। इस दौरान जिला योजना अधिकारी बालकृष्ण पाटीदार, डूडा परियोजना अधिकारी अरुण पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया और मप्र जन-अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, पत्रकार रमेश सोनी, सोनु सोनी विशेष मौजूद रहें, आयोजन में विश्व रिकॉर्ड होल्डर बालक जिष्णु दवे सहित समाज सेवकों विशिष्टजनों का अमृता गिलोय बेल की हरित माला से सम्मान किया गया। वहीं बाजना परियोजना महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मांदल की थाप पर प्रस्तुत आदिवासी लोक नृत्य और सितार वादन ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया और अपनी संस्कृति से गहराई से जोड़ दिया। रतलाम की इस संगीतमयी यात्रा ने न केवल सुरों का इतिहास रचा, बल्कि एक ही मंच पर 141 कलाकारों की अनूठी प्रस्तुति ने सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का अद्वितीय संदेश भी दिया, संचालन विशाल कुमार वर्मा ने किया!





