

मुख्यमंत्री ने मंदसौर जिले के 583 श्रमिक परिवारों को 12 करोड़ का हितलाभ प्रदान किया, मंदसौर में जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की उपस्थिति में मिला लाभ
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रालय भोपाल से मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना अंतर्गत मंदसौर जिले के 583 श्रमिक परिवारों को 12 करोड़ 56 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता शुक्रवार को प्रदान की।
इस योजना में प्रदेश के 23 हजार 162 श्रमिक परिवारों को 505 करोड़ रुपए की अनुग्रह सहायता राशि प्रदान की।
इस अनुग्रह सहायता राशि वितरण के दौरान मंदसौर एनआईसी कक्ष से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हितग्राही अंजलि रैकवार से संवाद भी किया।
अंजलि से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं। सरकार की सद्भावना, सरकार की संवेदना हमेशा आपके साथ हैं। इस दौरान मंदसौर एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, जिला श्रम अधिकारी, संबल योजना के हितग्राही मौजूद थे।