मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान: शिविरों के वृहद आयोजन न करने पर कलेक्टर ने दिया CMO को नोटिस

541
Mandsaur MP

अनूपपुर:मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के सफल व प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को अधिकाधिक शिविर का आयोजन कर आवेदन प्राप्त करने व पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश प्रदान किये गये थे.
नगरीय निकाय अनूपपुर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह द्वारा शिविर के संबंध में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने से शासन की मंशानुसार जन कल्याणकारी योजनाओ के न्यूनतम आवेदन प्राप्त हुए है, जिस कारण योजनाओं के लाभ से व्यक्ति / परिवार वंचित होने की संभावना है।
निर्देश दिये जाने के पश्चात् भी CMO द्वारा अनुशासनहीनता की जाकर कर्तव्यो के प्रति लापरवाही बरती गई, इस आशय का कारण बताओ सूचना पत्र अपर कलेक्टर सरोधन सिंह द्वारा जारी किया गया है. संबंधित को 02 दिवस मे समक्ष में उपस्थित होकर नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है अन्यथा कि स्थिति में म०प्र० न०पा० अधिनयम 1961 के कार्य पालन नियमों के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने को कहा गया है.