मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाशवासी श्री माधवराव सिंधिया की छतरी पर पहुंचकर किया उन्हें नमन

1319
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाशवासी श्री माधवराव सिंधिया की छतरी पर पहुंचकर किया उन्हें नमन

ग्वालियर: पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाशवासी श्री माधवराव सिंधिया की 77 वी जयंती के अवसर पर गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने स्वर्गीय सिंधिया जी की छतरी पर पहुंचकर उन्हें नमन किया तथा भजन संध्या में बैठकर भजन सुने।

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय श्री माधवराव सिंधिया की जयंती के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में शामिल होने भोपाल से ग्वालियर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बीडी शर्मा ने छतरी पहुंचकर सर्वप्रथम राजमाता एवं श्रीमती विजयाराजे सिंधिया एवं स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की छतरी पर नमन किया तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।

WhatsApp Image 2022 03 10 at 10.21.24 PM

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश सरकार की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, प्रदेश सरकार के मंत्रीगण डॉ. प्रभुराम चौधरी, श्री प्रद्युमन सिंह तोमर, श्री गोविंद राजपूत ,श्री ओ पी एस भदौरिया, सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, भिंड सांसद श्रीमती संध्या राय, पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ,श्री अनूप मिश्रा, श्री रुस्तम सिंह, श्रीमती माया सिंह, मध्य प्रदेश बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल, अध्यक्ष लघु उद्योग निगम श्रीमती इमरती देवी, दंदरौआ सरकार के महंत श्री राम दास जी महाराज, संत कृपाल सिंह सहित अन्य सभी धर्म गुरु, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्री कौशल शर्मा, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित रहकर कैलाश वासी श्री सिंधिया को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. श्री सिंधिया जी की 77वीं जयंती के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। जिसमें बाहर से आए कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए। उपस्थित लोगों ने उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।