पूर्व विधायक भूरिया के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे मुख्यमंत्री श्री चौहान

882

 

भोपाल :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को धार जिले के सरदारपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री वेलसिंह भूरिया के पुत्र श्री अभिषेक भूरिया के असामयिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने ग्राम पोशिया पहुँचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया। गत 6 मई को श्री अभिषेक की सड़क दुर्घटना में असामयिक मृत्यु हो गई थी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व अभिषेक के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्री चौहान ने वेलसिंह भूरिया और उनके परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति देने के लिए भी प्रार्थना की। इस अवसर पर औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ,भी उपस्थित थे