मुख्यमंत्री आज उज्जैन में, महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण कार्यों और कॉरिडोर का अवलोकन करेंगे 

504

मुख्यमंत्री आज उज्जैन में, महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण कार्यों और कॉरिडोर का अवलोकन करेंगे 

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज अल्प प्रवास पर उज्जैन आएंगे। वे यहां ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज की 8 फ़ीट की मूर्ति का अनावरण करेंगे ।

प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज सोमवार सुबह १० बजे के लगभग उज्जैन आगमन होगा। मुख्यमंत्री स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही प्रतिष्ठित संतों के सानिध्य में होने वाले प्रवचन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण कार्यों और कॉरिडोर का अवलोकन करेंगे।

मुख्यमंत्री नरसिंह घाट स्थित शंकराचार्य मठ के पास समन्वय परिवार के आश्रम में भारत माता मंदिर के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज की करीब 8 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे । इस अवसर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी, श्री राम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी, परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के स्वामी चिदानंद एवं स्वामी अखिलेशनंद महाराज, मौजूद रहेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री रतलाम की ओर प्रस्थान करेंगे ।