ताइवान के यूजिंग शहर में 7.2 तीव्रता का भूकंप, जापान में जारी किया गया सुनामी का अलर्ट

510

 

ताइवान में रविवार को 7.2 तीव्रता वाला भूकंप आया. ये भूकंप युजिंग शहर में महसूस किए गए. भारतीय समया के मुताबिक, ये भूकंप रविवार दोपहर करीब 12 बजकर 14 मिनट पर महसूस किया गया. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि रविवार को ताइवान के युजिंग से 85 किलोमीटर पूर्व में 7.2 तीव्रता का एक भूकंप दर्ज किया गया.z

ताइवानी मीडिया के मुताबिक, भूकंप के केंद्र के पास एक दो मंजिला आवासीय इमारत ढह जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि ताइवान की राजधानी ताइपे में द्वीप के उत्तरी छोर पर भी झटके महसूस किए गए. यूएसजीएस ने कहा कि यह भूकंप 6.5 तीव्रता के भूकंप के ठीक एक दिन बाद आया.

बता दें कि ताइवान में भूकंप के बाद, जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने भी सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया. साथ ही मौसम अधिकारियों ने इन क्षेत्रों के निवासियों को समुद्र तट से दूर रहने का आग्रह किया है. बताया जाता है कि यह द्वीप तब तक सुनामी की चेतावनी जारी नहीं करता, जब तक भूकंप की तीव्रता 7.0 तीव्रता न हो. एजेंसी ने कहा कि सबसे शुरुआती लहरें जापान के सबसे पश्चिमी द्वीप योनागुनी के पास पहुंचीं हैं, जोकि ताइतुंग से लगभग ढाई सौ किलोमीटर उत्तर-पूर्व में है. ये लहरें शाम करीब चार बजकर 10 मिनट पर ताइवान के पास पहुंच सकती हैं.

PHOTOS: ताइवान में भूंकप से भारी तबाही, तस्वीरों में देखें बर्बादी का मंजर

गौरतलब है कि ताइवान में आए दिन भूकंप आते रहते हैं. क्योंकि यह इलाका दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के बीच में स्थित है. इससे पहले शनिवार को भी ताइवान के पूर्वी तटीय इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि, 6.6 तीव्रता के इस भूकंप से किसी भी तरह की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार यह भूकंप रात करीब साढ़े नौ बजे टैटुंग के उत्तरी तटीय शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर महसूस किया गया. जिसका केंद्र जमीन में दस किलोमीटर बताया गया. ताइवान के सेंट्रल वेदर ब्यूरो के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.4 थी, जबकि इसकी गहराई 7.3 किमी थी.