धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की मानीटरिंग, क्रियान्वयन खुद मुख्य सचिव करेंगे

34

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की मानीटरिंग, क्रियान्वयन खुद मुख्य सचिव करेंगे

भोपाल :मध्यप्रदेश में भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देश पर जनजातीय समुदायों के लिए लागू की गई धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत संबंधित विभागों द्वारा कार्य योजना तैयार करने और उसके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन स्वयं उठाएंगे।

मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय अपेक्स कमेटी का गठन इसके लिए किया गया है। जनजातीय समुदायों के लिए लागू किए गए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत संबंधित विभागों की कार्ययोजना तैयार करने, योजना का सुचारु क्रियान्वयन, समन्वय, अभिशणर और अनुश्रवण करने के लिए मुख्य सचिव अनुराग जैन और राज्य स्तरीय अपेक्स कमेटी काम करेगी। यह कमेटी सभी जिला कलेक्टरों के कार्यो की मानीटरिंग करेगी साज्ञ ही उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो को चिन्हांकित करेगी। समिति मासिक एवं त्रैमासिक रिव्यू करेगी जिसमें योजना की प्रगति, आने वाली समस्याओं पर सलाह देकर विभागों के मध्य समन्व्य स्थापित करेगी। समिति समय समय पर बैठकें आयोजित कर भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय से प्राप्त दिशा निर्देश अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेगी।

इस समिति में वित्त विभाग, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास महिला बाल विकास, खाद्य, पशुपालन, पर्यटन, आयुष, स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कृषि विभाग के सचिव सदस्य बनाए गए है और जनजातीय कार्य विभाग के सचिव इस समिति के सदस्य सचिव होंगे।