बच्चों ने उत्साह पूर्वक मनाया संजा पर्व

866

बच्चों ने उत्साह पूर्वक मनाया संजा पर्व

अपणो मालवो की अभिनव पहल
200 बच्चों को संजा पर्व पुस्तक का वितरण

भारतीय ग्रामीण महिला संघ द्वारा संचालित श्रमिक कालोनी राऊ स्थित जीवन ज्योति विद्यालय के लगभग दो सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने आज अपणो मालवो, मालवी चौपाल तथा मालवी निमाड़ी साहित्य शोध संस्थान के आव्हान पर संजा पर्व उल्लास पूर्वक मनाया जिसमें लगभग 20 बच्चों ने सहभागिता करते हुए गोबर से संजा निर्माण और फूल पत्तियों से साज सज्जा का जिम्मा लिया और अपनी प्राचार्य प्रतिभा जोशी और अपणो मालवो की संस्थापक अध्यक्ष एवं मालवी निमाड़ी साहित्य शोध संस्थान की सचिव हेमलता शर्मा भोली बेन तथा मालवी चौपाल के संस्थापक पं मुकेश शर्मा के साथ मिलकर मालवा निमाड़ की लोक देवी संजा बाई की आकृति अपने नन्हे-नन्हे हाथों से बनाई और फूल पत्तियों से सजाया ।

0e3dd13f f961 4a09 ad7f e3d763829333WhatsApp Image 2022 09 24 at 14.00.24WhatsApp Image 2022 09 24 at 14.00.20WhatsApp Image 2022 09 24 at 14.00.18

मालवी निमाड़ी साहित्य शोध संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष डॉ स्वाति तिवारी  द्वारा इस वर्ष  छात्र छात्राओं के बीच में मालवी भाषा के संरक्षण और संवर्धन के लिए लोक पर्व संजा के माध्यम से शुरू कराई गई श्रंखला में आज ज्योति विद्यालय में आयोजित  इस  अवसर परउन्होंने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवं लोक पर्व लोक संस्कृति लोक भाषा मैं कार्य करते रहने की अपनी परंपराओं का वर्चुअली संदेश दिया. बच्चों को जब मालवी भाषा में लिखी पुस्तक संजा पर्व और मालवी लोकोक्तियां एवं मुहावरे अपणो मालवो भाग-1 वितरित की गई तो उनके चेहरे खुशी से चमक उठे । उन्होंने वही संजा गीत भी गाकर सुनाएं । यह गीत उन्हें उनकी प्राचार्या ने तैयार करवाए थे । बच्चो ने संजा माता का आरती गीत- संजा जिमले चुठले मैं जिमाऊं सारी रात, छोटी-सी गाड़ी लुढ़कती जाय, संजा तू थारा घरे जा आदि गीत बड़े सुरीले ढंग से सुनाएं। भोली बेन और पं मुकेश शर्मा ने बच्चों को पुस्तकें वितरित की और संजा बनाने वाले 20 बच्चों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए

अनूठा आयोजन: मालवी निमाड़ी शोध संस्थान और इंदौर लेखिका संघ ने मनाया संजा-पर्व “16 दिन 16 गीत “