Children Sick from Pesticides : स्कूल में कीटनाशक छिड़काव से 28 बच्चे बीमार!

स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई, प्रशासन ने कहा कार्रवाई होगी!   

389

Children Sick from Pesticides : स्कूल में कीटनाशक छिड़काव से 28 बच्चे बीमार!

Sonipat : सोनीपत के घसोली गांव में ‘लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल’ में उस समय सनसनी फैल गई जब एक के बाद एक स्कूल के करीब 28 छात्र-छात्राओं को उल्टी और चक्कर आने लगे। बताया गया कि स्कूल की कक्षाओं में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया था, इस कारण यह घटना हुई। गनीमत ये रही कि छात्रों की जान बच गई। इस घटना से स्कूल प्रशासन की गंभीर लापरवाही सामने आ गई है।

सोनीपत के गांव घसौली के स्कूल में हुई इस घटना ने छात्र छात्राओं के परिजनों के साथ जिला प्रशासन की भी नींद उड़ा दी। बताया जा रहा है कि लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में प्रबंधन ने क्लास में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया था। जैसे ही क्लास में छात्रों का आना शुरू हुआ, तो कीटनाशक के असर से एक के बाद एक 28 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। स्कूल में बच्चों के अचानक तबियत बिगड़ने की खबर सुनकर माता-पिता घबरा गए और अस्पताल पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई।

बच्चों के बीमार होने की खबर फैलते ही स्कूल प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में छात्र-छात्राओं को निजी अस्पताल और सीएचसी गन्नौर में भर्ती किया गया, जहां सभी बच्चों का इलाज किया गया। सीएचसी गन्नौर की एसएमओ ने बताया कि हमारी सीएचसी में 28 बच्चे दाखिल हुए। जिनको चक्कर आ रहे थे। स्कूल में कीटनाशक दवा का छिड़काव हुआ था। अब बच्चों की हालत खतरे से बाहर है।

इस मामले पर सोनीपत जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने बताया कि स्कूल में कीटनाशक दवा का छिड़काव हुआ था, जिसके चलते बच्चों की तबीयत खराब हुई। हालांकि, अब बच्चे खतरे से बाहर हैं. इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया। लापरवाही पाए जाने पर स्कूल संचालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।