गणतंत्र दिवस पर बच्चों को मिलेंगे साँची के पेड़े व लड्डू

संभाग आयुक्त दीपक सिंह द्वारा मानक मिष्ठान वितरित करने के निर्देश

459

ग्वालियर: गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को मानक स्तर के मिष्ठान वितरण करने के निर्देश संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह ने दिए हैं। उन्होंने इस सिलसिले में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी जिला कलेक्टर को पत्र भी लिखा है। संभाग आयुक्त ने सुझाव दिया है कि गणतंत्र दिवस सहित अन्य राष्ट्रीय पर्वों पर राज्य शासन के उपक्रम ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ द्वारा तैयार “साँची का पेडा” व “साँची बेसन के लड्डू” गणतंत्र दिवस समारोह में वितरित किए जाएँ।

संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ द्वारा साँची पेडा व साँची बेसन के लड्डू की रियायती दर सार्वजनिक कर सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थाओं सहित अन्य संस्थाओं से साँची के मिष्ठान खरीदने का आग्रह किया है। साँची का पेडा व बेसन का लड्डू मध्यप्रदेश दुग्ध संघ से खरीदने के लिये मोबाइल फोन नम्बर 9406900719, 8878031981, 9589837322, 9406900720 व 7999320876 पर संपर्क किया जा सकता है।

साँची पेडे का 500 ग्राम का पैक रियायती दर 169 रूपए के हिसाब से उपलब्ध है। इसी तरह 250 ग्राम का पैक 89 रूपए, दो नग पेडे 13 रूपए में उपलब्ध है। इसी तरह साँची बेसन के लड्डू का एक किलोग्राम का पैक 340 रूपए और आधा किलो का पैक 180 रूपए में रियायती दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।