

Chintu Chouksey Gets Bail : मारपीट मामले में निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और दो साथियों की जमानत!
Indore : कांग्रेस पार्षद और नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और उसके दो साथियों को शुक्रवार को सेशन कोर्ट से जमानत मिल गई। उन पर भाजपा नेता के साथ मारपीट करने का आरोप था। चिंटू के खिलाफ भाजपा नेताओं ने कई वीडियो वायरल करे, ताकि जमानत आसानी से नहीं मिल पाए, लेकिन सारे प्रयास विफल हो गए। कोर्ट ने शाम 4 बजे जमानत का आदेश दिया। आर्डर की कॉपी पहुंचने के बाद तीनों को रिहा किया जाएगा।
चार दिन पहले सुखलिया में पानी के ट्रेक्टर हटाने की बात पर भाजपा नेता कपिल पाठक और उसके परिजनों के साथ चिंटू चौकसे के बेटे, भतीजे रोहन आदि ने मारपीट की थी। मामले में कपिल, उसकी पत्नी विनिता और पिता रमेश को गंभीर चोट आई। हीरानगर पुलिस ने कपिल की शिकायत पर चिंटू चौकसे, उसके बेटे, भतीजे रोहन, भाई राधेश्याम सहित 8 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी चिंटू, रवि प्रजापत और सुभाष यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
चिंटू चौकसे के वकील संतोष शर्मा ने बताया कि कोर्ट में कई तर्क रखे गए। इसमेंं कहा कि पुलिस ने एफआईआर सुबह 7.20 बजे दर्ज की, लेकिन चिंटू को पकड़ने सुबह 6 बजे उसके घर पहुंच गई। मारपीट में दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने भाजपा नेताओं के दबाव में आकर चिंटू और उसके साथियों पर धारा 109 (पुरानी 307) में केस दर्ज किया है। जबकि, कपिल को 14 टांके आए थे। वहीं, चिंटू के भतीजे को 18 टांके आने के बाद सामान्य धाराओं में केस दर्ज किया गया।
कपिल ने वर्ष 2023 में घर में आग लगाने के मामले में चार आरोपियों की नामजद रिपोर्ट कराई थी। इसमें भी पुलिस ने जांच के बाद खात्मा कर दिया। इसे कोर्ट ने माना कि कपिल झूठी रिपोर्ट लिखाने का आदी है। भाजपाई वीडियो जारी कर रहे हैं कि चिंटू ने भंडारी अस्पताल में पाठक से मारपीट की। जबकि, वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि चिंटू वहां खड़ा है। मारपीट करने वालों के पास हथियार नहीं है। कोर्ट ने नेता प्रतिपक्ष के वकील के तर्कों से सहमत होते हुए तीनों को जमानत पर छोड़ने का आदेश जारी किया है।
चलता रहा वीडियो वार
घटना के बाद से दोनों पक्षों ने जमकर वीडियो वायरल किए। कांग्रेस ने वीडियो में बताया था कि घटना के दौरान चिंटू भंडारे में शामिल थे। भाजपाइयों ने कपिल के घर और भंडारी अस्पताल में चिंटू के होने की वीडियो जारी किया था। भंडारी हास्पिटल में चिंटू चौकसे द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए भाजपाई विजय नगर थाने पहुंचा था। पुलिस ने आवेदन लेकर प्रतिनिधिमंडल को रवाना कर दिया था।
एमएलसी का करती रही इंतजार
हीरानगर पुलिस ने जब भाजपा नेताओं पर सामान्य धाराओं में केस दर्ज किया, तो कांग्रेसियों ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद टीआई पीएल शर्मा ने कहा था कि कपिल और उसके परिवार पर सामान्य धाराएं लगाई है। एमएलसी की रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ा सकती है।