Chitrakoot: चित्रकूट के घाट पर आई भंयकर बाढ़, गांव का शहर से संपर्क टूटा

1041

Chitrakoot News: चित्रकूट (Chitrakoot) के घाट पर भारी बारिश के बाद भयंकर बाढ़ आ गई है. जिसके बाद रामघाट जलमग्न हो गया है और तुलसी जी का आसन भी पानी में डूब गया है. जिसके बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. चित्रकूट में लगातार कई घंटों की मूसलाधार बारिश के बाद मंदाकिनी (Mandakini) और बरदहा (Bardaha) नदी में बाढ़ आ गई है जिससे घाट किनारों की सभी दुकानें डूब गई है. तो वहीं कई गांवों का शहर से संपर्क टूट गया है. प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.

मंदाकिनी नदी में आई बाढ़
बता दें कि 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद मंदाकिनी नदी में बाढ़ आ गई और रामघाट किनारे बसी सभी दुकाने मठ मंदिर, आरती स्थल डूब गई है. दुकानदार अपनी दुकानों से सामान निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर ले गए हैं. सूचना मिलते ही सीतापुर चौकी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की है जिसके तुरन्त बाद दुकान खाली कर दी गई. वहीं मानिकपुर की बरदहा नदी में भी दोपहर को बाढ़ आ गई है जिससे कई गांवों का संपर्क मार्ग टूट गया है और आवागमन बाधित हो गया है.

कई गांव के ग्रामीण गांव में फंसे हुए हैं और लगातार दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है जिससे लोगों को जान का खतरा मंडरा रहा है. वहीं रामघाट के आरती स्थल से लेकर मठ मन्दिर, दुकान और विद्युत पोल सभी डूब गए हैं. जिसके बाद बाढ़ के चलते आरती अपने निश्चित स्थान पर नही बल्कि छत से की गई है तो वहीं पानी अपने उफान पर है. जिसके चलते रामघाट पर विद्युत आपूर्ति खतरे को देखते हुए पूर्णतया बाधित कर दी गई है. प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और आने वाले श्रद्धालुओं को रोका जा रहा है.