City Bus Fare Will Double : सिटी बसों का किराया दोगुना करने की प्रस्ताव!

प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही महंगाई का एक और झटका लगेगा

682

City Bus Fare Will Double : सिटी बसों का किराया दोगुना करने की प्रस्ताव!

Indore : पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर पर भी महंगाई की मार पड़ने वाली है। एआईसीटीएसएल सिटी बसों का किराया बढ़ाने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि बसों के टिकिट की दर को डबल किया जाएगा। इसके अनुसार अब कम से कम दूरी के लिए भी शहरवासियों को 10 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं मासिक पास के रेट भी बढ़ाए जाएंगे। इसमें भी डेढ़ गुना तक बढ़ोतरी की जाना प्रस्तावित है।

शहर में छोटी-बड़ी मिलाकर करीब 500 सिटी बसें दौड़ रही हैं। इनके माध्यम से शहरवासियों को सुलभ और आसान पब्लिक ट्रांसपोर्ट मिलता है। वहीं प्रतिदिन यात्रा करने वाले इसके लिए मासिक पास भी बनवाते हैं ताकि उन्हें प्रतिदिन महंगे टिकिट नहीं खरीदने पड़े। एआईसीटीएसएल अधिकारियों के अनुसार कंपनी ने अब सिटी बसों में टिकट के दाम डबल करने की तैयारी की है।

इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। मंजूरी मिलते ही शहरवासियों को महंगाई का एक और झटका लगेगा। बताया जा रहा है कि वर्तमान में सिटी बसों का कम से कम दूरी का किराया 5 रुपए है, इसे अब 10 रुपए किया जाएगा। इससे कंपनी को हजारों रुपए रोज की अतिरिक्त कमाई होगी।

पुरानी बसों को बदला जाएगा
बताया जा रहा है कि कंपनी पुरानी पड़ चुकी सिटी बसों को बदला जाएगा। इसके लिए भी तैयारी की जा रही है। कंपनी सूत्रों के अनुसार किराया बढ़ाने से जो अतिरिक्त कमाई होगी, उसमें से ही एक भाग का इसतेमाल कर बसों को बदला जाएगा। गाड़ियों के मेंटनेंस को भी बेहतर करने किया जाएगा। लगेज-पार्सल का किराया भी बढ़ सकता हैकंपनी सूत्रों के अनुसार सिटी बसों के माध्यम से एक शहर से दूसरे शहर लाए और ले जाने वाले लगेज पार्सल का किराया भी बढ़ाया जा सकता है।