City Bus Fares Increased : आज से इंदौर की सिटी बसों का किराया बढ़ा, 2.5 लाख यात्रियों पर इसका असर पड़ेगा!

321

City Bus Fares Increased : आज से इंदौर की सिटी बसों का किराया बढ़ा, 2.5 लाख यात्रियों पर इसका असर पड़ेगा!

शहर में रोजाना 400 बसों का संचालन किया जा रहा!

Indore : आज से AICTSL बसों का किराया बढ़ा दिया गया। नई दरें लागू भी हो गई। अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) इंदौर के कार्यालय में रविवार को बैठक आयोजित की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्यांक सिंह द्वारा एआईसीटीएसएल के माध्यम से संचालित इंटर सिटी, इंटरा सिटी एवं इंटर स्टेट बसों के संचालकों के साथ योजना बैठक हुई। इस बैठक में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने, चालक परिचालकों के व्यवहार, बसों के शेड्यूलिंग, यात्री पास, बसों की यथा स्थान पार्किंग, बसों के व्यवस्थित रख-रखाव के साथ ही सिस्टम को स्वपोषित (सेल्फ सस्टेनेबेल) बनाने के बारे में चर्चा हुई।

बैठक में आने वाले समय में विभिन्न इंटर सिटी बसों के संचालन के लिए वर्तमान में चल रही निविदा प्रक्रिया के विषय में चर्चा के साथ ही, पैसेंजर फॉल्ट सिस्टम लागू करने संबंधी सुझावों पर भी बात हुई।

बैठक में बताया गया कि शहर में संचालित बसों के किराए का पुनरीक्षण किया गया। यह किराया शहर में संचालित सिटी बस, आई बस एवं इलेक्ट्रिक बसों में आज से लागू हो गया। शहर में 400 बसों का संचालन किया जाता है। जिसमें से 40 इलेक्ट्रिक, बीआरटीएस में 29 सीएनजी एवं 30 इलेक्ट्रिक व बाकी सिटी बसें सम्मिलित हैं। प्रतिदिन लगभग ढाई लाख यात्री इस सुविधा का लाभ लेते हैं।

डिपो का दौरा भी किया गया

आने वाले समय में नायता मुंडला से बसों में संचालन के विषय में चर्चा के पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा नायता मुंडला बस डिपो का दौरा भी किया गया। बैठक में सभी बस संचालक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।