City Congress on Streets Against Hooliganism : गुण्डागर्दी के विरोध में कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ उतरी सड़कों पर,दिया CSP को ज्ञापन
Ratlam : शहर में बढ़ती हुई गुण्डागर्दी से व्यापारियों में भय के साथ खौफ भी हैं आए दिन गुण्डो द्वारा दुकानदारों को धमकाया जा रहा हैं और रुपयो की मांग की जा रही हैं।इतना ही नहीं खान-पान की दुकानों पर इन गुण्डो द्वारा खा पीकर भुगतान नहीं किया जाता हैं और रुपयो की मांग करने पर धमकाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं।पिछले दिनों शहर के चांदनी चौक स्थित सराफा बाजार में गुण्डो ने एक चाट ठेला व्यवसायी को इतना मारा था कि उनकी मृत्यु हो गई।
इस घटना को कुछ ही दिन बीते थे कि गुण्डो ने बेवजह गायत्री टॉकीज के बाहर दुकानदार को पीटा और दुकान में तोड़फोड़ कर डाली।गुंडो में पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं हैं वह शहर के व्यापारियों पर धारदार हथियारों से हमला कर रहें हैं और दुकानों में तोड़फोड़ कर रहें हैं।
शहर में बढ़ती गुंडागर्दी से व्यापारियों में खौफ हैं।जबरन वसूली के लिए डेढ़ महीने में गुंडे अब तक तीन बार दुकानों में तोड़फोड़ करने के साथ ही व्यापारियों पर हमला कर चुके हैं।यह स्थिति तब हे जब पुलिस गुंडों के खिलाफ अभियान चला चुकी हैं।और कई गुण्डो को जिलाबदर भी किया गया हैं।इसके बाद भी बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है।इन्हीं बातों को लेकर सोमवार को व्यापारियों ने सीएसपी को ज्ञापन देकर सुरक्षा देने की मांग की,साथ ही सवाल भी किया कि शहर में व्यापारी होना क्या गुनाह हैं,हफ्ता वसूली के नाम पर व्यापारियों को खुलेआम धमकाया जा रहा हैं।
व्यापारियों ने सीएसपी को बताया कि आज शहर में सबसे ज्यादा पीड़ित हैं,तो वह व्यापारी है।हफ्ता वसूली के नाम पर व्यापारियों को खुलेआम धमकाया जा रहा व्यापारियों की दुकानों पर तोड़फोड़ की जा रही और दुकान मालिकों को मारा जा रहा।पहले चांदनीचौक में और अब गायत्री टॉकीज रोड पर गुंडों ने तोड़फोड़ की और व्यापारियों पर जानलेवा हमला किया।आए दिन हो रहे हमले से व्यापारियों को यही चिंता सता रही की क्या इस शहर में व्यापारी होना गुनाह हैं ? व्यापारी शासन को टैक्स दे रहे हैं अब क्या अपनी सुरक्षा के लिए अपराधियों को भी रुपए देना पड़ेगा।शहर की कानून व्यवस्था मजबूत नहीं हुई तो आज छोटे व्यापारी पर हमले हो रहे हैं कल से बड़े व्यापारी पर हमले होंगे।
यह रहें मौजूद
पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जाए इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया,कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना,फैयाज मंसूरी, संगठन मंत्री मांगीलाल जैन,जिला कांग्रेस उद्योग और व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विशाल डांगी,उपाध्यक्ष सोनू व्यास, महामंत्री पियूष बाफना,अविजित सुराना, कोषाध्यक्ष अंकित सिसोदिया,मंत्री सौरभ अग्रवाल,कार्यकारिणी सदस्य अल्पेश नागोरी, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव कपिल मजावदिया,विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष रोहित शर्मा आदि मौजूद थे।