शहर की प्रथम महिला शूटर श्रव्या सोनी,पिस्टल शूटिंग में नेशनल रिनोन शॉट बनी

स्वर्णकार समाज में हर्ष व्याप्त

854
शहर की प्रथम महिला शूटर श्रव्या सोनी

शहर की प्रथम महिला शूटर श्रव्या सोनी,पिस्टल शूटिंग में नेशनल रिनोन शॉट बनी

रतलाम :डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन की शूटर श्रव्या सोनी प्रथम वर्ष में ही पिस्टल में रिनोन शाट की उपाधि से सम्मानित हुई व आने वाले के.एस.एस.टूर्नामेंट में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

भोपाल में 65 नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन 6 दिसंबर 2022 से 12 दिसंबर 2022 तक किया गया।जिसमें संपूर्ण भारत से 4 हजार शूटर ने भाग लिया।श्रव्या ने यह खिताब, अथक परिश्रम व प्रतिदिन 3 से 4 घंटे अभ्यास कर प्राप्त किया।जिला राइफल सेक्रेटरी नेशनल मेडलिस्ट उमंग पोरवाल व कोच मोहित राज सिंह सांखला ने यह जानकारी भोपाल से प्रेषित की।
विधायक चेतन्य कश्यप,भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विप्लव जैन,अभिभावक गणेश सोनी ने बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना की।

शहर की प्रथम महिला शूटर श्रव्या सोनी

श्रव्या की इस उपलब्धि पर स्वर्णकार समाज में हर्ष व्याप्त है और उसे शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

2000 Rupee Note Ban: ‘दो हजार रुपये के नोट बंद कर दो, संसद में बीजेपी नेता ने उठाई मांग 

वरिष्ठ विधायक श्री सिसोदिया ने नगर पालिका अध्यक्ष को लिखा पत्र