कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत का हुआ नागरिक अभिनंदन

782

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत का हुआ नागरिक अभिनंदन

रतलाम: शहर के राम मोहल्ला में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत का नागरिक अभिनंदन हुआ।

इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

IMG 20230131 WA0067

अपने उद्बोधन में महामहिम राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने जिले के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि सोना,सेव और साड़ी के नाम से विख्यात इस जिले के लोगों का अपनत्व और आत्मीयता भरा व्यवहार भी भुलाए नहीं भुलाया जा सकता हैं।रतलाम से मेरा पुराना नाता हैं।आने वाले समय में रतलाम विभिन्न क्षेत्रों में जिले का नाम रोशन करेगा।

महामहिम राज्यपाल का अभिनन्दन अजमेरा परिवार के राजकुमार अजमेरा,सुशील अजमेरा,महेंद्र अजमेरा,गौरव अजमेरा ने किया।इस अवसर पर अजमेरा परिवार ने शहर विधायक चेतन्य कश्यप,आलोट पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत का भी सम्मान किया।

नागरिक सम्मान समारोह में भाजपा के अशोक जैन लाला,पार्षद भगत सिंह भदौरिया,निमीष व्यास,

ज्वैलर्स विकास कटारिया,चेतन कोठारी,निर्मल लुनिया,चेतन कोठारी,गौरव कटारिया,संजय गोधा,कांग्रेस नेता फैयाज मंसूरी,शगुन बड़जात्या,अशोक जैन,जगदीश शर्मा,राजेश विनायका,अमित गौरेचा, मणिलाल जैन सहित अन्य मौजूद थे।